Sunday 16th of November 2025 01:01:49 AM

Breaking News
  • लालू परिवार में टूट ,रोहिणी ने राजनीति से लिया सन्यास ,परिवार से भी नाता तोडा |
  • बिहार दुनिया को राजनीति सिखाता है ,प्रधानमंत्री मोदी बोले -कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता |
  • इण्डोनेशिया के जावा में भूस्खलन का कहर ,6 की मौत ,17 अब भी लापता |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Dec 2023 5:57 PM |   306 views

6 खाद बीज बिक्री विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस

अमेठी- जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में रवि फसलों की बुवाई के दृष्टिगत कृषकों को उच्च गुणवत्ता के बीजों की उपलब्धता खाद तथा दवाओं की निर्धारित दर पर उपलब्धता व बिक्री सुनिश्चित कराए जाने के लिए बीज बिक्री दुकानों पर निरंतर छापेमारी कर थोक एव फुटकर विक्रेताओं के साथ ही गोदामों का निरीक्षण बीज निरीक्षकों एवं उप जिला मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम द्वारा किया जा रहा है तथा अभिलेख व स्टॉक की जांच के साथ ही नमूना संकलित कर उन्हें जांच हेतु भेजा जाता है।
 
उन्हें बताया कि अधिक  मूल्य पर बिक्री किए जाने अथवा अनियमित पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में आज तहसील गौरीगंज में उप कृषि निदेशक डॉ. लाल बहादुर सिंह एवं उप जिला मजिस्ट्रेट गौरीगंज अभिनव कनौजिया, तहसील अमेठी में जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह एवं उप जिला मजिस्ट्रेट प्रीति तिवारी, तहसील तिलोई में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हरिओम मिश्र एवं उप जिला मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह तथा तहसील मुसाफिरखाना में अपर जिला कृषि अधिकारी शुभम पांडे व उप जिला मजिस्ट्रेट सविता यादव द्वारा सघन छापेमारी की गई।
 
उन्होंने बताया कि आज  सघन छापेमारी में सिंह बीज भंडार, तिवारी खाद भण्डार, मौर्य बीज भंडार, पांडे बीज भंडार, एकता बीज भंडार गौरीगंज, पांडे खाद एवं बीज भंडार टिकरिया, जायसवाल बीज भंडार, यादव बीज भंडार मुंशीगंज, समीम बीज भंडार, अशर्फी खाद भंडार, शिवम बीज भंडार, राजधानी बीज भंडार, द्वारका मौर्य बीज भंडार अमेठी, एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजनेस सेंटर भावसिंहपुर, वर्मा बीज भंडार विशेश्वरगंज, संतोष खाद भंडार बारामासी, शुक्ला खाद भंडार बारामासी, विमल खाद भंडार बारमासी, दान बहादुर खाद विक्रेता मोहनगंज, रवि खाद एवं बीज भंडार, जमील बीज भंडार शाहमऊ, शिवकुमार मौर्य बीज भंडार बहादुरपुर, पटेल बीज भंडार बहादुरपुर, श्याम खाद भण्डार नंदमहर, खेती बड़ी बीज भंडार, देशराज बीज भंडार, तेज बहादुर मौर्य बीज भंडार, राम बहादुर मौर्य बीज भंडार जगदीपुर, शादाब खाद भंडार रानीगंज, मौर्य बीज भंडार बाजार शुकुल, सरस्वती इंटरप्राइजेज बाजार शुकुल, अमन खाद भंडार बाजार शुकुल के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई।
 
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभिलेख अपूर्ण मिलने पर 06 विक्रेताओं खेती-बाड़ी बीज भंडार, देशराज बीज भंडार, तेज बहादुर मौर्य बीज भंडार, राम बहादुर मौर्य बीज भंडार जगदीशपुर, एग्री क्लीनिक एव एग्री बिजनेस सेंटर भावसिंहपुर, राजधानी बीज भंडार अमेठी को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि संतोषजनक जबाब न मिलने पर उनके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी, साथ ही समस्त विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वह बीज का जमाव चेक करने के पश्चात ही बिक्री करें एवं ग्राहक को कैश मेमो अवश्य दें।
 
उन्होंने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि दुकानदार द्वारा कैश मेमो या अन्य प्रकार की गड़बड़ी दिखाई दे तो जिला कंट्रोल रूम के मोबाइल 7839882412 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
 
Facebook Comments