“गीत-गायन” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

इस प्रतियोगिता में कुमारी कशिश मिश्रा बी०ए० तृतीय वर्ष एवं अंतिमा यादव बी०ए० द्वितीय वर्ष ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कु० मिली यादव बीए तृतीय वर्ष और सुजू यादव ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। तन्नु गुप्ता बीए प्रथम वर्ष, अंजली बीए द्वितीय वर्ष और इसरत जाहा बीए द्वितीय वर्ष ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया इन सभी छात्राओं ने अलग-अलग कक्षाओं से भाग लेकर
महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया ।
गीत-गायन प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार डॉ० जनार्दन झा, डॉ० कमला यादव और डॉ० अभिषेक कुमार महाविद्यालय के प्राचार्य ने परिणाम की घोषणा करते हुऐ
सम्मिलित थे।
Facebook Comments