Monday 19th of January 2026 10:24:24 AM

Breaking News
  • गुजरात में नए संयंत्र के लिए मारुती सुजुकी करेगी 35000 करोड़ रूपये का निवेश |
  • दिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता ,पकड़ा गया लारेंस गैंग का वांटेड शूटर|
  • मौनी अमावस्या पर 1.3 करोड़ लोगो ने गंगा में डुबकी लगाई|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 14 Oct 2023 5:18 PM |   235 views

युवाओं पर दांव लगाएगी कांग्रेस, यूथ कांग्रेस ने भेजे 12 नाम

राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के बाद कांग्रेस की टिकटों को लेकर कवायद तेज हो गई है | जहां दिल्ली में आज से 2 दिन लगातार स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें चलेंगी जिसके बाद टिकटों के लिए नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे | जहां से मुहर लगने के बाद नवरात्रि में कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है| स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविन्द दिल्ली में मौजूद है|

वहीं बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी इस बार युवा चेहरों पर चुनावी दांव लगाने जा रही है जहां यूथ कांग्रेस से कई नेताओं को मौका मिल सकता है| इधर बीते शुक्रवार को जयपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची को लेकर जयपुर स्थित वॉर रूम में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई|

जहां पीईसी के सदस्यों ने प्रत्याशियों के संभावित नामों पर चर्चा की और आलाकमान के लिए एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया| वहीं अब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद 17 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद उसी दिन देर शाम पहली सूची जारी हो सकती है|

12 युवा नेताओं पर विचार-

जानकारी के मुताबिक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवासन वी की ओर से स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमेन गौरव गोगोई को यूथ कांग्रेस के टिकटों के लिए 12 नाम भेजे हैं जिनमें अभिमन्यु पूनिया, यशवीर शूरा, हरीराम बाना, सुधींद्र मूंड, संजीता सिहाग, सीताराम लांबा, विजय राजू, सत्यवीर अलोरिया, वैभव उपाध्याय, मानवेन्द्र बुड़ानियां, दीनबंधु शर्मा और दुष्यंत चुड़ावत के नाम शामिल हैं|

Facebook Comments