खाद्य पदार्थों में कमी पाए जाने पर 16 कारोबारकर्ताओं पर लगा अर्थ दण्ड

सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। ने बताया कि ड्राइवर संत राज यादव पुत्र रामनाथ यादव ग्राम भुईँधर, पोस्ट बढ़िया चौक पीपीगंज गोरखपुर को बेसन लाजवाब ब्रांड में कमी पाए जाने पर रुपए 50000, मैन्युफैक्चरर पैकेट में मुस्कान ट्रेडर्स ओमकार नगर मणिराम गोरखपुर को रुपए 450000, संजय कुमार रावत पुत्र शिवजी प्रसाद तमकुही राज को नमकीन चुरी में कमी पाए जाने पर रुपए 50,000।
प्रमोद यादव पुत्र रमाशंकर यादव खड्डा खुर्द पोस्ट व थाना पडरौना को भैंस के दूध में मिलावट पाए जाने पर रुपए 25000,।
रविंद्र प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामाज्ञा प्रसाद बोदरवार थाना कप्तानगंज को काजू आरपी ब्रांड में कमी पाए जाने पर रुपए 70,000 ।
शिवचरण यादव पुत्र राम जी यादव पोस्ट सुकरौली को भैंस के दूध में कमी पाए जाने पर रुपए 60,000।
सेलिब्रेशन बेकर्स अमित मोदनवाल पुत्र ओमप्रकाश रामलीला मैदान छुंछिया गेट पडरौना को पनीर में कमी पाए जाने पर रुपए 70,000।
रामाश्रय पुत्र सत्यनारायण सिंगापुर पोस्ट पिपराइच थाना हाटा को भैंस के दूध में कमी पाए जाने पर रुपए 80,000।
श्याम स्वीट हाउस राजन कांदु पुत्र शिव प्रसाद मछली मंडी हाटा को पनीर में कमी पाए जाने पर रुपए 60,000।
संजय कुमार विकास कुमार राज किशोर पुत्र ब्रह्मदेव गाजीपुर रामू टोला पोस्ट थाना तमकुहीराज को बेसन में कमी पाए जाने पर रुपए एक लाख ।
सुरेश यादव पुत्र स्वर्गीय कन्हैया यादव भगवानपुर पोस्ट थाना हनुमानगंज मिश्रित दूध पाए जाने पर रुपए 50,000 ।
संतोष कुमार मद्धेशिया पुत्र प्रेम मद्धेशिया पूरन छपरा पोस्ट चखनी भूमिहारी पट्टी थाना नेबुआ नौरंगिया को मिल्क केक में कमी पाए जाने पर रुपए 50,000 ।
सूर्यनाथ यादव पुत्र स्वर्गीय किशन यादव डुमरी मालवा पोस्ट सुकरौली को मिश्रित दूध पाए जाने पर रुपए 50,000 ।
चंद्रशेखर यादव पुत्र शिब्बन यादव अमरडीहा पोस्ट बोडरवार को मिश्रित दूध पाए जाने पर रुपए 40,000 ।
राजू मोदनवाल पुत्र गुलाबचंद यादव बोदरवार थाना कप्तानगंज को खोया में कमी पाए जाने पर रुपए 45000।
मोहन यादव पुत्र लालमन यादव मेहड़ा पोस्ट कप्तानगंज को मिश्रित दूध पाए जाने पर रुपए 15000।
गुप्ता किराना शैलेश गुप्ता पुत्र बांकेलाल गुप्ता पिपरा बरसीवान थाना रामकोला को शुद्धा पेड़ा में कमी पाए जाने पर रुपए 70,000। का अर्थ दंड अधिरोपित किया गया है।
उन्होंने बताया कि खाद्य कारोबार कर्ताओं द्वारा समयान्तर्गत अर्थ दण्ड न जमा होने पर अर्थदण्ड की वसूली भू- राजस्व की भांति की जाय।
माह सितंबर 2023 में 25 खाद्य कारोबार कर्ताओं के विरुद्ध खाद्य पदार्थ में मिलावट एवं बगैर पंजीकरण खाद्य कारोबार करने के आरोप में न्यायालय निर्णयन अधिकारी वित्त एवं राजस्व कुशीनगर में वाद दायर किया गया एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थ विक्रय के आरोप में चार खाद्य कारोबार कर्ताओं के विरुद्ध न्यायायिक न्यायालय में वाद दायर किया गया।
Facebook Comments