Sunday 19th of May 2024 12:23:21 PM

Breaking News
  • PMO के अधिकारी मेरे उपर 24 घंटे नज़र रखते थे , केजरीवाल बोले – AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है |
  • मै अमेठी का था , हूँ और रहूँगा , राहुल गाँधी बोले – बीजेपी ने यहाँ बहुत नुकसान किया |
  • टेक्सास में पुल से टकराई ईधन ले जा रही नौका , 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Aug 2023 6:29 PM |   115 views

शहीद स्थल और स्मारकों पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रधुन का किया गया वादन

अमेठी- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन अभियान के तहत आज जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके अंतर्गत जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत बच्चों के मध्यान्ह भोजन की विशेष व्यवस्था की गई। जनपद के सभी विद्यालयों एवं आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनव तथा ग्राम पंचायतों में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

विद्यालयों में बच्चों के मध्य कविता गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। स्थानीय कलाकारों द्वारा विद्यालय एवं कार्यक्रम स्थलों पर मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।

इसके साथ ही जनपद के शहीद स्मारक स्थलों पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन किया गया। इसी क्रम में विकासखंड अमेठी अंतर्गत शहीद स्मारक ग्राम पंचायत नरैनी एवं विकास खंड गौरीगंज में शहीद स्मारक स्थल पर राष्ट्रधुन का आयोजन किया गया।

सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह, खंड विकास अधिकारी गौरीगंज बृजेंद्र वर्मा, थानाध्यक्ष अमेठी अरुण कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Facebook Comments