Sunday 19th of May 2024 12:17:36 AM

Breaking News
  • PMO के अधिकारी मेरे उपर 24 घंटे नज़र रखते थे , केजरीवाल बोले – AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है |
  • मै अमेठी का था , हूँ और रहूँगा , राहुल गाँधी बोले – बीजेपी ने यहाँ बहुत नुकसान किया |
  • टेक्सास में पुल से टकराई ईधन ले जा रही नौका , 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 12 Aug 2023 6:30 PM |   208 views

सीडीओ ने कम्पोजिट विद्यालय सिसवा में स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन

देवरिया-  मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा कम्पोजिट विद्यालय सिसवा विकास क्षेत्र  देवरिया सदर में आज स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया ।
 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  ने कहा कि देवरिया शहर से दूर बिहार सीमा पर स्थित विद्यालय में स्मार्ट क्लास होने से न केवल जनपद बल्कि प्रदेश के गौरव में  वृद्धि  के लिए सहयोग करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
 
उन्होंने बताया कि स्मार्ट क्लास की स्थापना जनसहयोग से हुई है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बच्चों से निपुण पर बातचीत की तथा निपुण प्राप्त बच्चों की सराहना की विद्यालय में लगे टी एल एम एवं  पुस्तकालय के उपयोग हेतु समस्त को निर्देशित किया।
 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  शालिनी श्रीवास्तव ने इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रमुख समाजसेवी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया । केवल शहर के  निकट के  ही नही बल्कि ग्रामीण क्षेत्र एवं प्रादेशिक सीमा पर स्थित विद्यालय भी स्मार्ट क्लास से सुसज्जित हो रहे हैं। शीघ्र ही  सभी विद्यालय निपुण लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे और और जनपद निपुण घोषित हो जाएगा।
 
शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर विजयपाल नारायण त्रिपाठी ,विद्यालय के  प्रधानाध्यापक विनीत कुमार शिक्षक उपेंद्र कुमार , सुगंधी देवी , शिल्पी मल्ल सौरभ मिश्रा, विनीत सिंह कार्यालय सहायक, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश कुशवाहा ग्राम विकास अधिकारी विरेंद्र कुमार सिंह समेत  सैकड़ों अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की । बच्चे काफी उत्साहित दिखे तथा  कान्वेंट की तर्ज पर वे भी स्मार्ट कक्षा से अपनी   गुणवत्ता पूर्ण  शिक्षा पूरी करेंगे। 
Facebook Comments