Tuesday 21st of May 2024 03:32:14 AM

Breaking News
  • स्वाति मालीवाल केस ने बढ़ाई केजरीवाल की मुश्किलें , चुनावी मौसम में बीजेपी को मिला बड़ा मुद्दा |
  • केंद्र की सरकार पूंजी पतियों की पार्टी है – मायावती |
  • सुप्रीम लीडर खानमई ने कर दिया एलान , रईसी की मौत के बाद मोख्बर को मिली ईरान की कमान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 4 Aug 2023 6:20 PM |   70 views

अयोध्या में नदी यातायात विकास के सम्बंध में बैठक आयोजित

अयोध्या- संजय बंदोपाध्याय, अध्यक्ष भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (पत्तन, पोत परिवहन जल मार्ग मंत्रालय भारत सरकार) की अध्यक्षता में अयोध्या में नदी यातायात विकास के सम्बंध में बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी|

बैठक में मंडलायुक्त  गौरव दयाल, जिलाधिकारी  नितीश कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष  विशाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

अध्यक्ष भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने बताया कि अयोध्या में गुप्तार घाट से अयोध्या तक श्रद्धालुओं को जलमार्ग के माध्यम से आनंदित करने एवं घाटों की मनोरम छवि के अवलोकन हेतु दिसम्बर माह तक दो हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कैटमरैन बोट तथा दो जेटी बोट उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।

इन बोटो के लिए चार्जिंग हेतु चार्जिंग स्टेशन घाट के समीप बनाने के लिए जमीन और विद्युत की आवश्यकता होगी, जिसके लिए अभी से तैयारियां पूर्ण कर ली जाय। बैठक में मंडलायुक्त गौरव दयाल ने घाटों के समीप जगह जगह पर नदी के छिछले होने के कारण खुदाई के सम्बंध में ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर उन्होंने सर्वे कराकर आवश्यकतानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, सिटी मजिस्ट्रेटअरविंद कुमार द्विवेदी, संभागीय परिवहन अधिकारी ऋतु सिंह, डीडी पर्यटन सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Facebook Comments