Friday 7th of November 2025 12:22:52 AM

Breaking News
  • सम्राट चौधरी का बड़ा दावा -बिहार में लालू परिवार से कोई नहीं जीतेगा चुनाव |
  • दिल्ली का AQI बेहद ख़राब श्रेणी में पहुंचा , आने वाले दिनों में राहत की सम्भावना नहीं |
  • ईडी ने अनिल अम्बानी को धनशोधन मामले में 14 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 20 Jul 2023 6:34 PM |   1083 views

मिराकी फाउंडेशन द्वारा 50 पौधे लगाए गए

देवरिया – मीराकी फाउंडेशन देवरिया द्वारा आज वृक्ष लगाओ , धरती बचाओ अभियान के तहत 50 पौधे लगाए गए | इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद् देवरिया की अध्यक्षा अलका सिंह रही |

 फाउंडेशन की अध्यक्षा मधु अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य  लोगो को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक करना है |

इस कार्यक्रम में सृष्टि कनोडिया , अनुपम रुंगटा , रागिनी दिव्यांशु , ऋचा आदि लोग उपस्थित रहें | 

Facebook Comments