Friday 3rd of May 2024 06:33:50 AM

Breaking News
  • मुलायम के गढ़ में योगी का रोड शो , बुलडोजर पर खड़े होकर लोगो ने किया स्वागत , बोले -निस बार इतिहास रचेगा |
  • ममता बनर्जी को पहले से ही थी शिक्षक भर्ती घोटाले की जानकारी , TMC के पूर्व महासचिव कुणाल घोष ने किया बड़ा दावा |  
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 6 May 2023 6:50 PM |   262 views

खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की पाकिस्तान में हत्या

आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की लाहौर में हत्या कर दी गई है। परमजीत सिंह पंजवार उर्फ ​​मलिक सरदार सिंह की शनिवार सुबह करीब छह बजे जौहर टाउन स्थित सनफ्लावर सोसायटी स्थित उसके घर के पास हत्या कर दी गयी। गोलीबारी में उनका गनमैन घायल हो गया। 

भारतीय पंजाब में ड्रोन के माध्यम से नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी में शामिल परमजीत का जन्म तरन तारन के पास पंजवार गांव में हुआ था। वह 1986 में अपने चचेरे भाई लाभ सिंह द्वारा कट्टरपंथी बनने के बाद केसीएफ में शामिल हो गए, इससे पहले वह सोहल में एक केंद्रीय सहकारी बैंक में काम कर रहे थे।

भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों लाभ सिंह के खात्मे के बाद 1990 के दशक में पंजवार ने केसीएफ की कमान संभाली और पाकिस्तान चला गया। पाकिस्तान द्वारा शरण दिए जाने वाले सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में शीर्ष पर पंजवार ने सीमा पार हथियारों की तस्करी और हेरोइन की तस्करी के माध्यम से धन जुटाकर केसीएफ को जीवित रखा। पाकिस्तान सरकार द्वारा इनकार के बावजूद, पंजवार लाहौर में रहे, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे जर्मनी चले गए।

Facebook Comments