Monday 20th of May 2024 03:54:36 AM

Breaking News
  • PMO के अधिकारी मेरे उपर 24 घंटे नज़र रखते थे , केजरीवाल बोले – AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है |
  • मै अमेठी का था , हूँ और रहूँगा , राहुल गाँधी बोले – बीजेपी ने यहाँ बहुत नुकसान किया |
  • टेक्सास में पुल से टकराई ईधन ले जा रही नौका , 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 6 May 2023 6:26 PM |   116 views

नाबालिग गुमशुदा बालिका अपने पिता से मिली

कुशीनगर -जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने आमजन को अवगत कराया है कि जिला प्रोवेशन कार्यालय के अन्तर्गत संचालित वन स्टाप सेन्टर में आई नाबालिग गुमशुदा बालिका को बाल कल्याण समिति कुशीनगर के आदेश से वन स्टॉप सेन्टर कुशीनगर में आवासित किया गया था।
 
बाल कल्याण समिति कुशीनगर ने बाल कल्याण समिति नवादा को इस बात की सूचना ई-मेल के माध्यम से दी गयी जिसकी पुष्टि वहा की टीम ने की तथा बालिका के पिता को मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराया गया। बालिका के पिता से फोन के माध्यम से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि बालिका उनकी पुत्री है तथा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उन्होने थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर में दर्ज करायी है।
 
थाना तुर्कपट्टी से इस सम्बन्ध में पूछने पर उन्होने बताया कि हां यहा पर उक्त बालिका की गुमशुदगी दर्ज है। बालिका के पिता को बाल कल्याण समिति कुशीनगर बुलाया गया तथा जांचोपरान्त बाल कल्याण समिति कुशीनगर के आदेशानुसार उक्त बालिका वन स्टाप सेन्टर, कुशीनगर से 5 मई 2023 को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया है।
Facebook Comments