Wednesday 5th of November 2025 07:12:04 PM

Breaking News
  • बिहार चुनाव -पहले चरण का प्रचार थमा ,121 सीटों पर 6 नवम्बर को मतदान|
  • बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना-यात्री मालगाड़ी की भीषण टक्कर में 4 की मौत ,कई घायल |
  • बंगाल में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेशी ब्लॉगर गिरफ्तार,2018 में भारत आया था | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 14 Apr 2023 7:06 PM |   315 views

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यात्रा को आज नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाई गई

पर्यटन, संस्कृति और डोनर मंत्री जी. किशन रेड्डी और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आज अंबेडकर सर्किट पर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यात्रा को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जी के रेड्डी ने कहा कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का उद्देश्य सभी यात्रियों को भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन की झलक दिखाना है।

मंत्री ने कहा कि ट्रेन का उद्देश्य घरेलू पर्यटन और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने यह भी बताया कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने न केवल भारत में बल्कि लंदन में भी बाबासाहेब अम्बेडकर से संबंधित स्थलों को विकसित किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने आज की दुनिया में बाबासाहेब अंबेडकर के आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि देखो अपना देश के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन एक प्रभावी कदम है।

उन्होंने यह भी कहा कि बाबासाहेब ने अपने जीवन में बहुत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना किया और पदानुक्रम में अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने और जाति के आधार पर भेदभाव को दूर करने की उनकी जीवन यात्रा बहुत प्रेरणादायक है।

बाबासाहेब ने जीवन भर समानता और भाईचारे के लिए काम किया और आज ट्रेन उस समानता की प्रतिनिधि है और यात्रा करने वाले यात्री बाबासाहेब अंबेडकर के सिद्धांतों के बारे में बहुत सी यादें और ज्ञान लेकर वापस आएंगे।

पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आईआरसीटीसी 14 अप्रैल, 2023 से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 8 दिनों के विशेष दौरे पर अंबेडकर सर्किट पर अपना पहला दौरा संचालित कर रहा है।

इस यात्रा में बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों जैसे नई दिल्ली, महू, नागपुर और सांची, सारनाथ, गया और राजगीर और नालंदा जैसे पवित्र बौद्ध स्थलों की यात्रा शामिल होगी। 

नई दिल्ली में बाबा साहेब अंबेडकर मेमोरियल का दौरा दौरे में शामिल एक प्रमुख आकर्षण होगा। पर्यटकों के लिए ताजा बने शाकाहारी भोजन को सरसराहट देने के लिए पर्यटक ट्रेन में एक अच्छी तरह से सुसज्जित पैंट्री कार है। इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड सेवाएं भी बोर्ड पर उपलब्ध होंगी।

अंबेडकर सर्किट पर यह 07 रात और 08 दिवसीय भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यात्रा आज हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू हुई। टूरिस्ट ट्रेन पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रुकी, जहां से पर्यटकों को नई दिल्ली बसों से बाबा साहेब अंबेडकर स्मारक के दर्शन के लिए ले जाया गया।

ट्रेन का अगला पड़ाव डॉ. भीम राव अंबेडकर (भीम जन्म भूमि) की जन्मस्थली डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में होगा। फिर ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन के लिए चलती है जहाँ पर्यटक नवयान बौद्ध धर्म के एक प्रतिष्ठित स्मारक दीक्षाभूमि की यात्रा के लिए जाते हैं। ट्रेन नागपुर से सांची के लिए रवाना होती है।

सांची के दर्शनीय स्थलों में इसी नाम का स्तूप और अन्य बौद्ध स्थल शामिल हैं। सांची के बाद अगला पड़ाव वाराणसी है। सारनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा दिन के दर्शनीय स्थलों की यात्रा का हिस्सा होगी।यात्रा का चौथा दिन। बोधगया का पवित्र स्थल है जहां पर्यटक प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर और अन्य मठों में जाते हैं।

अगले दिन पर्यटक सड़क मार्ग से राजगीर और नालंदा के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए आगे बढ़ते हैं। नालंदा में बौद्ध स्थल और खंडहर गंतव्य के प्रमुख स्थल हैं। ट्रेन का दौरा समाप्त होते ही ट्रेन गया से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।

अच्छी तरह से सुसज्जित आधुनिक पेंट्री कार से मेहमानों को उनकी संबंधित सीटों पर ताजा पका हुआ शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन के साथ-साथ सार्वजनिक घोषणाओं के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। साफ-सुथरे शौचालयों से लेकर पर्यटकों के लिए हर कोच में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की सुरक्षा सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं।

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत घरेलू पर्यटन में विशेष रुचि वाले सर्किट को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल “देखो अपना देश” के अनुरूप है। 

अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट: https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं ।

इस विशेष पहल को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक परिचय यात्रा का आयोजन किया गया है। टूर ऑपरेटरों, टूर गाइडों, पत्रकारों, बौद्ध संघों, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों सहित हितधारकों का एक समूह 14 अप्रैल 2023 को शुरू हुई इस FAM ट्रिप का हिस्सा होगा।

Facebook Comments