1 अप्रैल को एक दिवसीय संवेदीकरण तथा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का होगा आयोजन
सुलतानपुर -मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत (हर घर जल से नल), विकास खण्ड दूबेपुर, कुड़वार व भदैयाॅ के ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव ग्राम पंचायत का एक दिवसीय संवेदीकरण तथा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 01 अप्रैल, 2023 को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार सुलतानपुर में किया जायेगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री/ सांसद सुलतानपुर मेनका संजय गाँधी होंगी। विशिष्ठ अतिथियों में विधायकगण व जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
Facebook Comments
