Tuesday 4th of November 2025 01:00:07 PM

Breaking News
  • भाई तेजस्वी पर बरसे तेज प्रताप – मेरे गढ़ में सेंध लगाना महंगा पड़ेगा |
  • खडगे का NDA पर तीखा वार -बिहार को बदहाल किया ,जनता देगी करारा जवाब |
  • पश्चिम बंगाल में SIR पर संग्राम |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 30 Mar 2023 6:13 PM |   271 views

पर्यावरण संरक्षक और राष्ट्रनिर्माण के भागीदार है कुम्हार

सुलतानपुर -उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत पात्र एवं चयनित उद्यमियो/लाभार्थियों को विधायक प्रतिनिधि सुलतानपुर पुलकित सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल तथा उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के सदस्य मगंरू प्रसाद प्रजापति द्वारा 40 अदद इलेक्ट्रिक चाक मशीन एवं एक समूह को आधुनिक दीया मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण किया गया।
 
विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने कुम्हारी कला के उद्यमियों को पर्यावरण का संरक्षक बताते हुए उन्हे राष्ट्र निर्माण में अहम भागीदार बताया।
 
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पुलकित सिंह ने केन्द्र एवं प्रदेश नेतृत्व तथा उ0प्र0 माटीकला बोर्ड की योजनाओं की सराहना करते हुए इसे समाज के वंचित तबकों के लिए वरदान की संज्ञा दी।
 
समारोह का संचालन कर रहे आशुतोष मिश्र ने माटीकला उत्पादों को ओ0डी0ओ0पी0 के माध्यम से वैश्विक मंचो तक ले जाने की सरकार की मंशा की जानकारी प्रदान की, निःशुल्क मशीनों के वितरण से उद्यमियों/लाभार्थियों में खुशी की लहर दिखाई पड़ी, उद्यमियों/लाभार्थियों द्वारा सरकार को धन्यवाद दिया गया कि वढ़ती बेरोजगारी में उन्हे जीविका का सहारा मिला है, जिससे वे सम्मान सहित वे अपने परिवार भरण पोषण कर सकेंगे।
 
इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव, अनिल कुमार पाण्डेय, क0सहायक,  रूद्रदेव मिश्र क0पर्य0 (खादी) जगराम, राम प्रकाश पाल एवं जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Facebook Comments