Saturday 10th of January 2026 09:29:28 PM

Breaking News
  • रूस छोडिए, अब वेनेजुएला से भी सीधा तेल खरीदेगा भारत |
  • अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा में सेंध ,नमाज की कोशिश पकडे जाने पर लगाए नारे ,3 हिरासत में |
  • MNREGA पर कांग्रेस का महासंग्राम ,मोदी सरकार पर लगाया काम का अधिकार छीनने का आरोप|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Feb 2023 8:10 PM |   480 views

15 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित होगा – संजय कुमार

कुशीनगर-जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि  जिला सेवायोजन कार्यालय, जनपद कुशीनगर के तत्वावधान में विकास खण्ड, तमकुहीराज, कुशीनगर के परिसर में 15 फरवरी 2023 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित किया गया है|
 
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कम्पनियों के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों पर परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेंगे। 
 
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आई०टी०आई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेले में ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा०लि०, श्रीकुल हेल्थ केयर मैनेजमेण्ट सर्विसेस, पुखराज हेल्थ केयर प्रा०लि०, न्यू एक्वा आर0ओ0 सिस्टम, इत्यादि कम्पनियां प्रतिभाग करेगी।
 
इस रोजगार मेले में प्रतिभाग के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपने आई०डी० पासवर्ड से लॉगइन कर सम्बन्धित कम्पनी में अपनी योग्यतानुसार आनलाईन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
 
सभी अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो एवं बायोडाटा इत्यादि के साथ पूर्वान्ह 10.00 बजे विकास खण्ड,तमकुहीराज, कुशीनगर के परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते है। इस मेले की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। रोजगार मेले में आने हेतु कोई यात्रा व्यय देय नही है ।
Facebook Comments