Thursday 13th of November 2025 02:42:24 AM

Breaking News
  • बिहार में फिर नीतीश सरकार– Axis My India Exit poll में NDA को 121 -141 सीटों का अनुमान |
  • 2 दशकों से टल रहे झुग्गी पुनर्वास पर हाईकोर्ट का सख्त रुख , महाराष्ट्र सरकार को लगी कड़ी फटकार|
  • फरीदाबाद में दोस्त के घर से मिली संदिग्ध उमर  की इकोस्पोर्ट |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 31 Jan 2023 6:08 PM |   639 views

जिलाधिकारी ने भागलपुर, बरहज और देवरिया सदर के बीईओ को लगाई फटकार

देवरिया-जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया।
 
ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद के 390 विद्यालयों को  समस्त 19 पैरामीटरों से आच्छादित कर लिया गया है। इनमें गौरीबाजार ब्लॉक के 93, देसही देवरिया के 45, भाटपाररानी तथा बनकटा के 19-19 विद्यालय शामिल हैं। भागलपुर, सलेमपुर तथा बरहज में प्रगति कम मिलने पर जिलाधिकारी ने इन तीनों ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति ने मिशन कायाकल्प में खराब प्रदर्शन के लिए बीईओ भागलपुर, बीईओ बरहज एवं बीईओ देवरिया सदर के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया।
 
सीडब्लूएसएन शौचालय के निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। जनपद के कुल 2120 परिषदीय विद्यालयों में 439 में सीडब्ल्यूएसएन शौचालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि 214 में कार्य गतिमान है।
 
सलेमपुर ब्लॉक के 164 विद्यालयों में से 9 में निर्माण पूर्ण हुआ है तथा 7 में कार्य चल रहा है। शेष 148 विद्यालयों में अभी तक निर्माण कार्य न होने पर बीईओ से स्पष्टीकरण तलब किया। डीएम ने समस्त विद्यालयों में सीडब्लूएसएन शौचालय का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य की निगरानी सीडीओ करेंगे।
 
जिलाधिकारी ने बैतालपुर ब्लॉक 20 विद्यालयों में विद्युत संयोजन न होने पर बीईओ को फटकार लगाई और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से समन्वय स्थापित कर दो सप्ताह में  विद्युत संयोजन कराने का निर्देश दिया। माह जनवरी में विभिन्न अधिकारियों के निरीक्षण में 119 अध्यापक, शिक्षामित्र एवं अन्य कार्मिक अनुपस्थित मिले, जिनके वेतन कटौती की कार्रवाई की गई।
 
इसके अतिरिक्त जनवरी माह में तीन अध्यापकों/कार्मिकों को निलंबित भी किया गया।बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा,बीएसए हरिश्चंद्रनाथ, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीसी मनरेगा बीएस राय सहित समस्त बीडीओ, बीईओ एवं एडीओ पंचायतगण उपस्थित थे।
Facebook Comments