Thursday 13th of November 2025 04:19:38 AM

Breaking News
  • बिहार में फिर नीतीश सरकार– Axis My India Exit poll में NDA को 121 -141 सीटों का अनुमान |
  • 2 दशकों से टल रहे झुग्गी पुनर्वास पर हाईकोर्ट का सख्त रुख , महाराष्ट्र सरकार को लगी कड़ी फटकार|
  • फरीदाबाद में दोस्त के घर से मिली संदिग्ध उमर  की इकोस्पोर्ट |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 22 Dec 2022 6:12 PM |   303 views

भाषा विश्वविद्यालय में हर्बल गार्डन की स्थापना

लखनऊ: भाषा विश्वविद्यालय मे आज कुलपति प्रो एन.बी सिंह के नेतृत्व में ’हर्बल गार्डन’  की स्थापना की गई। प्रो सिंह ने तुलसी का पौधा लगाकर इस हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कुलपति ने उपस्थित शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से पौधों के औषधीय गुणों पर विस्तृत चर्चा की। यह पौधारोपण विश्वविद्यालय की बागवानी नोडल अधिकारी डॉ. नलिनी मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुआ। इस पौधारोपण में पत्थरचट्टा, काली मिर्ची, तेजपत्ता, दालचीनी, केवड़ा, कपूर, कड़ी पत्ता, अश्वगंधा, लॉग आधी के पौधे लगाए गए।

विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ल, प्रोवोस्ट प्रो. एहतेशाम अहमद, उर्दू केविभागाध्यक्ष प्रो. फखरे आलम, भूगोल के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार राय, डॉ. राहुल कुमार मिश्र एवं डॉ. उधम सिंह आदि ने पौधे रोपे।

शिक्षकों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी पौधे रोपे एवं इन पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया।

Facebook Comments