By :
Nishpaksh Pratinidhi
| Published Date :
17
Dec
2022
6:21 PM
| 629 views

गोरखपुर -आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर भारत सरकार के निर्देशानुसार जनपद गोरखपुर में पांच दिवसीय गृहद एवं भव्य कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला के अन्तर्गत तीसरे दिन आज योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह रामगढ़ताल , गोरखपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ – साथ संस्कृति विभाग द्वारा लगायी गयी काकोरी के इतिहास से सम्बन्धित अभिलेख प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुष्पदंत जैन , उपाध्यक्ष , व्यापारी कल्याण बोर्ड दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उ 0 प्र 0 सरकार द्वारा किया गया ।

कार्यक्रमों की कड़ी में सर्वप्रथम ए ० डी ० राजकीय कन्या इण्टर कालेज , गोरखपुर तथा सेन्ट एन्ड्रज डिग्री कॉलेज गोरखपुर द्वारा देशभक्ति नृत्य / गायन आदि की प्रस्तुति की गयी ।

तदोपरान्त सारिका राय द्वारा देश भक्ति पर आधारित लोकगीत एवं पवन पंक्षी द्वारा देशभक्ति गीत तथा भारतेन्दु नाट्य सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा शहीद मंगल पाण्डेय नाटक की प्रस्तुति दी गयी ।

कार्यक्रम का संचालन अमृता मेहरोत्रा द्वारा किया गया । समस्त कलाकारों ने काकोरी घटना से जुड़े बलिदानियो एवं स्वतंत्रता आन्दोलन से सम्बन्धित विविध पहलुओं पर मार्गिक दृश्य का मंचन , लोकनृत्य लोकगीत एवं नाटकों के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शकों का न केवल मन मोहा बल्कि उनमें क्रांतिकारियों जैसा जज्बा और जुनून भर दिया ।

सभी दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय एवं मनोरंजनपूर्ण प्रस्तुतियों से न केवल आनन्द उठाया चरन तालियों की गड़गडाहट से उन कलाकारों का हौसला भी बुलन्द किया सभी दर्शकों काकोरी ट्रेन एक्शन डे पर लगी चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी को भी देखा और सराहा।

उक्त कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पुष्पदंत जैन ने कहा कि गोरखपुर की धरती ने कई वीर सपूतों को जन्म दिया , जिन्होंने देश की आजादी के लिए जो अपनी जान कुर्बान कर दिया । यहाँ की धरती सिर्फ सांस्कृतिक ही नहीं बल्कि भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । चौरी – चौरा की घटना ने स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा प्रदान की हमे उन बलिदानियों की वीर गाथा को आज के इस काकोरी दिवस पर संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर जायेंगे । आजादी हमें अनेक वीरों के शहादत के बाद मिली है ।
इसलिए हमें अपने देश के गौरवशाली इतिहास लोक संस्कृति को सुरक्षित एवं संरक्षित रखना होगा । संस्कृति विभाग उ ० प्र ० द्वारा गोरखपुर सहित पूर्वांचल की सांकृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु न केवल निरन्तर प्रयास किया जा रहा बल्कि अपनी पारम्परिक संस्कृति को सहेजने हेतु इस तरह के आयोजन से लोक कलाकारों को रोजगार का अवसर भी प्रदान कर रहा।
इस अवसर पर डॉ ० मनोज कुमार गौतम , उप निदेशक , राजकीय बौद्ध संग्रहालय , गोरखपुर एवं प्रभारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र , गोरखपुर ने कहा कि पूर्वांचल में सांकृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गोरखपुर क्षेत्र सांस्कृतिक सम्पदा से परिपूर्ण एवं सतत् प्रयत्नशील है ।
संग्रहालय के उप निदेशक डॉ ० मनोज कुमार गौतम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से काकोरी बलिदान दिवस पर पाँच दिवसीय कार्यक्रमों का सुचारू रूप से सम्पादन किया जा रहा है । कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों तथा कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

उक्त अवसर पर राकेश श्रीवास्तव , रवि शंकर खरे, डा . हरिकेश कुमार , डा . सुमित श्रीवास्तव, प्रीवेन्द्र कुमार सिंह , प्रवन्धक भारतेन्दु नाम अकादमी लखनऊ भारती , अभिनन्दन दूबे, शिवम चंद्र , किरनमयी तिवारी , डा . जे .के . पाण्डेय , आशारानी , सावित्री देवी , मानवेन्द्र त्रिपाठी , विवेक त्रिपाठी , रिया तिवारी, सुनिता आदि सहित लगभग 300 से अधिक छात्र छात्राओ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।