जिलाधिकारी ने कुषाणकालीन, शुंगकालीन, गुप्तकालीन बौद्ध स्थलों का निरीक्षण किया
कुशीनगर -कुशीनगर में पर्यटन एवं ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के विकास हेतु आज जिलाधिकारी द्वारा तहसील कसया के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण किया गया व उसके विकास हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
कुषाणकालीन, शुंगकालीन, गुप्तकालीन बौद्ध स्थलों का निरीक्षण किया | पुरातात्विक अवशेषों (ईंट) को देखा | जिलाधिकारी ने पुरैना घाट का निरीक्षण किया कहा जाता है कि भगवान बुद्ध ने अंतिम जल ग्रहण यहीं किया था | इस मौके पर इतिहासकार श्याम सुंदर दास मौजूद रहें |
Facebook Comments