Wednesday 5th of November 2025 02:24:10 PM

Breaking News
  • बिहार चुनाव -पहले चरण का प्रचार थमा ,121 सीटों पर 6 नवम्बर को मतदान|
  • बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना-यात्री मालगाड़ी की भीषण टक्कर में 4 की मौत ,कई घायल |
  • बंगाल में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेशी ब्लॉगर गिरफ्तार,2018 में भारत आया था | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 20 Oct 2022 6:27 PM |   558 views

युवा उत्सव का आयोजन किया गया

प्रयागराज -आज नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022 का आयोजन जिला पंचायत परिसर सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि दिनेश उपाध्याय,प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।
 
केंद्र की जिला युवा अधिकारी जागृति पाण्डेय द्वारा सभी अतिथियों एवं निर्णायक मंडल सदस्यों का स्वागत करते केंद्र की गतिविधियों व जिला युवा उत्सव 2022 के कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की थीम राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता रही।
 
मुख्य अतिथियों का स्वागत गान सुश्री समीक्षा द्वारा मनमोहक ढंग से किया गया। कार्यक्रम में कुल 6 गतिविधियां युवा भाषण , युवा संवाद, युवा कलाकृति – पेटिंग, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, काव्य लेखन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
 
निर्णायक मंडली सदस्यों डॉक्टर मंजू सिंह, चित्रा पांडेय, वंदना पांडेय, कमलेश दुबे, मानस सांकृत्यायन, ओम प्रकाश मिश्र, चंद्रमणि मिश्र, महेश द्विवेदी, रमाशंकर शुक्ला, राजेंद्र त्रिपाठी, डा ० संगीता, डा ० अनुभा श्रीवास्तव, प्रो ० संतोष , यूथ कॉर्नर मैगजीन के संपादक बृजेश पाठक एवं किंजल, शरद मालवीय ने अलग अलग विधाओं पर अंक प्रदान करते हुए विजेता घोषित किए।
 
समापन समारोह में प्रयागराज की सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये तथा स्वागत गान की समीक्षा की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए आशीर्वचन दिए।
 
कविता पाठ व लेखन में प्रथम प्रयांशु उपाध्याय, द्वितीय निर्मल पांडेय व तृतीय आंचल व चित्र कला प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू, द्वितीय श्रद्धा व तृतीय शालिनी ने स्थान प्राप्त किए । इसी प्रकार मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम आशुतोष, द्वितीय हिमांशु व तृतीय आशीष रहे, जिन्हें प्रथम पुरस्कार 1000/-द्तीय 750/-तथा तृतीय पुरस्कार मे 500/-रूपये, एक एक दीवार घड़ी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
 
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्रशांत त्रिपाठी, द्वितीय स्थान बहरिया की स्मिता कुशवाहा  तथा तृतीय स्थान प्रिया मिश्रा को मिला , जिन्हें क्रमश:  5000, 2000 तथा 1000 रूपये, एक एक दीवार घड़ी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
 
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम विजेता विशाल जैन और टीम, द्वितीय समीक्षा की टीम व तृतीय स्पियरहेड टीम यशी की टीम रही, जिन्हे क्रमश: 5000,  2500,  1250 व रूपये व पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बिंदु रहे युवा संवाद भारत @2047 में उत्कृष्ट 4 युवाओं क्रमश: नंदिनी, पीयूष, तुषार, आकांक्षा का चयन किया जिसमें सभी को 1500, एक एक दीवार घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
 
कार्यक्रम के सम्पूर्ण प्रबंधन में केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक अदनान खान का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन  चंद्रमणि मिश्र ने किया, मंच व्यवस्था में गुलाब शुक्ला एवं राम अवध कुशवाहा ने भूमिका अदा की।
 
स्वयं सेवकों अमन, रितिका, निर्मल, गुड़िया, हिमांशु, कुलदीप, बल्लभ, रोशनी, अंजू, ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
Facebook Comments