किसानों ने देखा पी एम किसान सम्मेलन का सीधा प्रसारण
देवरिया / भाटपाररानी -आज पी एम किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन पूसा मेला ग्राउंड नई दिल्ली में किया गया। दिल्ली में आयोजित एग्रीकल्चर स्टार्टअप कांक्लेव तथा किसान समृद्धि केन्द्रो का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने किसानों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की गई तथा देश भर में 600 किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन भी किया गया।
उन्होंने एग्री स्टार्टअप कांक्लेव की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम देश में युवाओं को कृषि से संबंधित स्टार्टअप करने के लिए प्रेरणा है।
इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र देवरिया द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद रविंद्र कुशवाहा द्वारा की गई।
इस अवसर पर सांसद ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार किसानों की उन्नति के लिए आए दिन नए- नए कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है | यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा कमलेश मीणा द्वारा किसानों को रबी दलहनी फसलों जैसे मसूर, चना एवं मटर की बुवाई से लेकर कटाई तक की सभी जानकारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डा रजनीश श्रीवास्तव के द्वारा किसानों को केंद्र द्वारा संचालित दलहन बीज हब कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में कृषि विज्ञान केंद्र के फार्म प्रबंधक अजय तिवारी द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कंचन लता, विजयलक्ष्मी, अनीता, ममता शर्मा, संगीता, अनीता, अशोक कुशवाहा ,संतोष पटेल, कृष्णा कुशवाहा, कैलाश प्रसाद, सुरेश प्रसाद सहित सैकड़ों किसानों ने भाग लिया |