By :
Nishpaksh Pratinidhi
| Published Date :
17
Oct
2022
5:54 PM
| 389 views

कुशीनगर-अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा के निर्देशन में डूडा कुशीनगर व एचडीएफसी बैंक के सहयोग से पी एम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए विशेष कैंप का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया।
एचडीएफसी बैंक के रीजनल हेड तरुण गुप्ता व शाखा प्रबंधक सौमित्र मोहन एचडीएफसी बैंक पडरौना के आग्रह पर अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कैंप का फीता कटकर शुभारंभ किया गया।

ए डी एम द्वारा एचडीएफसी बैंक के रीजनल हेड से विशेष रूप से स्वनिधि के लाभार्थियों को लोन करने हेतु धन्यवाद दिया गया और साथ ही पी एम स्वनिधि के लाभार्थियों को डिजिटल रूप से एक्टिव करने हेतु बैंक को आगे आने को कहा कि वे अपने यहां के लाभार्थियों को डिजिटल लेन देन करने हेतु प्रोत्साहित करें।

एचएफडीसी बैंक के रीजनल हेड ने अपर जिलाधिकारी को अपने बैंक से विशेष तौर पर सरकारी कर्मचारियों को होने वाले लोन के लाभ के बारे में अवगत कराया की किस प्रकार से सरकारी कर्मचारी बैंक से जुड़कर व्यक्तिगत लोन, कार लोन,बिजनेस लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
इस आयोजन के दौरान शहर मिशन प्रबन्धक राजदीप यादव डूडा,रीजनल हेड तरुण गुप्ता एचडीएफसी बैंक,शाखा प्रबंधक सौमित्र मोहन एचडीएफसी बैंक पडरौना ,रश्मि गुप्ता,राजन , साकेत, गौतम व नितेश बैंककर्मी एवम सामुदायिक आयोजक शेष मनी सिंह डूडा व अमित जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।