Monday 15th of September 2025 10:07:16 PM

Breaking News
  • एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर , अमित शाह बोले – पूरे देश से ख़त्म होगा नक्सलवाद |
  • बिहार SIR को लेकर सुप्रीमकोर्ट का चुनाव आयोग को कड़ा संदेश ,अगर गड़बड़ी हुई तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर देंगे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 17 Oct 2022 5:54 PM |   389 views

एचडीएफसी बैंक ने कलेक्ट्रेट कैंपस में पी एम स्वनिधि लाभार्थियों व सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष लोन कैम्प का किया आयोजन

कुशीनगर-अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा के निर्देशन में डूडा कुशीनगर व एचडीएफसी बैंक के सहयोग से पी एम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए विशेष कैंप का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। 
 
एचडीएफसी बैंक के रीजनल हेड तरुण गुप्ता व शाखा प्रबंधक सौमित्र मोहन एचडीएफसी बैंक पडरौना के आग्रह पर अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कैंप का फीता कटकर  शुभारंभ  किया गया।
 
ए डी एम द्वारा एचडीएफसी बैंक के रीजनल हेड से विशेष रूप से स्वनिधि के लाभार्थियों को लोन करने हेतु धन्यवाद दिया गया और साथ ही  पी एम स्वनिधि के  लाभार्थियों को डिजिटल रूप से एक्टिव करने हेतु बैंक को आगे आने को कहा कि वे अपने यहां के लाभार्थियों को डिजिटल लेन देन करने हेतु प्रोत्साहित करें। 
 
एचएफडीसी बैंक के रीजनल हेड ने अपर जिलाधिकारी को अपने बैंक से विशेष तौर पर  सरकारी कर्मचारियों को होने वाले लोन के  लाभ के बारे में अवगत कराया की किस प्रकार से सरकारी कर्मचारी बैंक से जुड़कर व्यक्तिगत लोन, कार लोन,बिजनेस लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
 
इस आयोजन के दौरान शहर मिशन प्रबन्धक  राजदीप यादव डूडा,रीजनल हेड  तरुण गुप्ता एचडीएफसी बैंक,शाखा प्रबंधक सौमित्र मोहन एचडीएफसी बैंक पडरौना ,रश्मि गुप्ता,राजन , साकेत, गौतम व नितेश बैंककर्मी एवम सामुदायिक आयोजक शेष मनी सिंह डूडा व अमित जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।
Facebook Comments