प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी


प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व व कृतित्व देश को समर्पित है। उनके कुशल नेतृत्व में देश अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
उक्त अवसर पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) के उप निदेशक डाॅ0 मनोज कुमार गौतम व जिला सूचना अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव सहित महामंत्री देवेश श्रीवास्तव, कार्यक्रम प्रमुख/उपाध्यक्ष कार्यसमिति राहुल श्रीवास्तव, शशिकान्त सिंह, अच्युतानन्द शाही, ओमप्रकाश शर्मा, इन्द्रमणि उपाध्याय, वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय, जितेन्द्र चौधरी जीतू, पार्षद रमेश गुप्त, गौरव तिवारी तथा डाॅ0 पशुपतिनाथ सिंह आदि सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments