जिलाधिकारी ने गायन, वादन, कत्थक नृत्य के कलाकारों को दिया प्रमाण पत्र

अशोक एवं त्रिपुरारी महाराज शिक्षा पारम्परिक कथ्क नाट्य सांस्कृतिक केन्द्र मुख्यालय कोईरीपुर (शाखा) दुर्गा मार्केट पुरानी हनुमानगढ़ी के पीछे गायन, वादन, कथक नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसकी मान्यता भातखण्डे संगीत विद्यापीठ केसरबाग, लखनऊ द्वारा प्राप्त है।
इस अवसर पर पारम्परिक कथ्क नटवरी के सुप्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार अशोक महाराज मौजूद रहे।
Facebook Comments