Wednesday 21st of January 2026 05:57:08 AM

Breaking News
  • बीजेपी को मिला नया बॉस ,नितिन नवीन निर्विरोध चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष |
  • इंडिगो का DGCA को बड़ा आश्वासन ,10 फरवरी के बाद नहीं होगी कोई फ्लाइट कैंसल,यात्रियों को राहत|
  • दिल्ली एन सी आर को प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत ,सुधरे वायु गुणवत्ता के बाद GRAP-4 के प्रतिबन्ध हटे| 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 20 Jan 2026 8:19 PM |   22 views

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

सलेमपुर-आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया |जिसमें छात्राओं ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया । जिसमें भाषण प्रतियोगिता ,रील प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
 
भाषण  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकिता यादव , द्वितीय स्थान रुखसार एवं तृतीय स्थान सानिया खान रही। रील प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकिता द्वितीय स्थान नीशु तथा तृतीय स्थान सृष्टि को प्राप्त हुआ। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में ग्रुप ए ( अंकिता ,शिवानी , नीशु,खुशी ,परवीन, तथा सृष्टि) को प्रथम , ग्रुप बी ( महिमा ,ज्योति , शिम्पी एवं रिंकी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । 
 
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि सड़क पर चलते हुए हमें यातायात नियमों का पालन करना अतिआवश्यक है यदि हम नियमों का पालन नहीं करते हैं तो अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं साथ ही सामने वाले का भी जीवन जोखिम में डालते हैं। 
 
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार ने कहा कि हम दो पहिया वाहन चलाते हैं  तो हेलमेट और जूता अवश्य पहने तथा चार पहिया वाहन चलाते हैं तो सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें । 
 
डॉ जनार्दन झा ने कहा है कि गाड़ी चलाते वक्त हमेशा ओवर स्पीड से बचना चाहिए साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
 
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण और छात्राएं उपस्थित रही।
Facebook Comments