गीतों की धुन पर झूमे वरिष्ठजन, मस्ती के साथ दिया सकारात्मक संदेश
गोरखपुर-रेलवे डेयरी कॉलोनी में प्रत्येक माह आयोजित होने वाली वरिष्ठ नागरिकों की प्रबुद्ध वर्ग चौपाल का आयोजन आज एक्सीलेंस एकेडमी के तत्वावधान में एवं सुभाष दूबे के संयोजन में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ भोजपुरी के वरिष्ठ गीतकार रामाराव द्वारा प्रस्तुत लोकप्रिय रचना “रचेला गुलरिया के फूल…” से हुआ, जिसने उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र सिंह, सदस्य विधान परिषद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को एक सूत्र में बाँधकर उनका सम्मान करना अत्यंत सराहनीय कार्य है। उन्होंने इस सामाजिक पहल के लिए सुभाष दुबे एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि प्रो. हर्ष सिन्हा ने कहा कि इस आयोजन में सम्मिलित होकर उन्हें नई ऊर्जा और आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई है।
इस अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र सिंह एवं प्रो. हर्ष सिन्हा को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर डॉ. राकेश श्रीवास्तव, काशी नरेश चौबे, पूर्व पार्षद मंतालाल एवं सुभाष दुबे द्वारा सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक सत्र में गीतकार डॉ. धर्मदेव सिंह ने पितृपक्ष की महत्ता पर आधारित भावपूर्ण गीत “माई बाबू के सुरतिया दोबारा ना मिली…” प्रस्तुत किया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। कमला कांत श्रीवास्तव की रचनाओं ने सभी को भावविभोर कर दिया।
भोजपुरी कवि सुभाष यादव द्वारा प्रस्तुत गीत “केहू केतनो दुलारी, बाकिर माई ना होई” ने श्रोताओं की आँखें नम कर दीं।
वरिष्ठ रचनाकार सत्यदेव एवं सुधीर श्रीवास्तव ने भी अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान की।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण तब देखने को मिला जब सभी वरिष्ठ नागरिकों ने एक साथ लोकप्रिय गीत “तू अभी तक है हँसी और मैं जवान…” की धुन पर झूमते हुए यह संदेश दिया कि मस्ती और उत्साह के लिए उम्र कभी बाधक नहीं होती।कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय एवं काशी नरेश चौबे ने किया।
इस अवसर पर अनूप लाल, सत्यब्रत लाल, डॉ. सुरेश श्रीवास्तव, पूर्व रेल अधिकारी विनोद पांडेय, महेंद्र दुबे, पूर्व रजिस्ट्रार अरुण श्रीवास्तव, अष्टभुजा पांडेय, परमात्मा सिंह, देवानंद दुबे, चंद्रमोहन त्रिपाठी, राकेश सक्सेना, हरीश चंद्र, मुरलीधर, गिरजानंद सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, जनार्दन, सुनील बहल सहित सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व रेल अधिकारी विनोद पांडेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Facebook Comments
