Saturday 17th of January 2026 09:23:36 PM

Breaking News
  • मुख्यमंत्री योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला ,काशी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस फैला रही AI VIDEO का झूठ|
  • मुम्बई में सिर्फ दो भाई एकनाथ और देवेन्द्र ,जयचंद पर शिवसेना का पलटवार -पार्टी टूटने के असली जिम्मेदार -संजय राउत|
  • उत्तर प्रदेश में आजकल खिल रही धूप ,ठंड से मिली राहत|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 17 Jan 2026 7:27 PM |   17 views

अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सुल्तानपुर-आज जिलाधिकारी सुल्तानपुर कुमार हर्ष तथा मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह के निर्देशन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में सनबीम स्कूल सुल्तानपुर में विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने तथा समाज में फैले अंधविश्वासों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
 
जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह और सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव के निर्देश के अनुपालन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ शरणजीत कौर, मुख्य अतिथि भूतपूर्व प्रधानाचार्य के.एन.आई.पी. एस. एस. डॉ राधेश्याम सिंह और मेरठ से आई हुई रिसोर्स पर्सन अंजलि ढाका के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
 
डॉ राधेश्याम ने कहा कि आज के युग में विज्ञान ही हमें तर्क सत्य और प्रगति का मार्ग दिखाता है। अंधविश्वास समाज के मार्ग में बाधक है इसलिए विद्यार्थियों को बचपन से ही वैज्ञानिक सोच अपनानी चाहिए। रिसोर्स पर्सन अंजलि ढाका ने चमत्कारी कलश, स्वतः अग्नि प्रज्वलन, आंख बंद कर रंगों की पहचान जैसे चमत्कारों को दिखलाकर उसकी वैज्ञानिक व्याख्या की।
 
इस अवसर पर जिले के कई विद्यालयों ने पोस्टर और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान रिया वर्मा, के. एन. आई .सी. लाल डिग्गी , द्वितीय स्थान आद्रिका वर्मा सनबीम स्कूल सुल्तानपुर तथा तृतीय स्थान निखिल दूबे एस. के. प्रेसीडेंसी स्कूल सुल्तानपुर तथा स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान इशिता पाल सनबीम स्कूल सुल्तानपुर, द्वितीय स्थान आदर्श एस के प्रेसीडेंसी स्कूल तथा तृतीय स्थान कृष्णा सोनी सनबीम स्कूल सुल्तानपुर ने प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान इशिता पाल सनबीम स्कूल सुल्तानपुर, द्वितीय स्थान आदर्श एस के प्रेसीडेंसी स्कूल तथा तृतीय स्थान कृष्णा सोनी सनबीम स्कूल सुल्तानपुर ने प्राप्त किया तथा वर्किंग मॉडल में एस के प्रेसीडेंसी स्कूल के अंशुमान शुक्ला ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की।
 
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और विद्यार्थियों को अंधविश्वास के त्याग कर वैज्ञानिक सोच अपनाने की शपथ दिखाई तथा कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर के समन्वयक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने किया।
 
प्रधानाचार्य डॉ शरण जीत कौर ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
 
 
 
Facebook Comments