कुशवाहा समाज ने पेश की अनूठी पहल
बनारस – पियारी देवी पत्नी स्व. रामशरण मौर्य निवासी कोईरीपुर खुर्द पोस्ट -रामापुर हथिवार के शांतिपाठ और शोक सभा में कुशवाहा समाज ने पेश की एक अनूठी पहल |
शांतिपाठ कार्यक्रम में लोगो को पौधा और कम्बल वितरित किया गया |और प्रकृति से मानव को जोड़ने की पहल की गई|जगह – जगह पोस्टर भी लगाये गये | मृत्यु उपरांत भोज का आयोजन न करना अपने आप में एक सामाजिक परिवर्तन है |आस -पास के क्षेत्र में यह कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है |
उक्त अवसर पर संतोष मौर्य ,अनिल मौर्य ,देव शरण मौर्य , शारदा प्रसाद मौर्य ,जितेन्द्र मौर्य , जीवन चन्द्र मौर्य , अखिलेश मौर्य ,अशोक कुमार मौर्य ,सुनील मौर्य ,नागेश मौर्य ,फल्कू पाल सहित अन्य परिवार जन उपस्थित रहे |
Facebook Comments
