Friday 12th of December 2025 08:11:18 PM

Breaking News
  • महाराष्ट्र में माइक्रोसॉफ्ट का भारी ,AI हब ,45 हजार लोगो के लिए रोजगार |
  • मोदी कैबिनेट ने डिजिटल जनगणना और कोलसेतू नीति को दी मंजूरी |
  • आल इंडिया सिविल सर्विस स्पोर्ट मीट 2025 -26 का भव्य आयोजन 13-15 दिसम्बर तक पटना में | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 12 Dec 2025 5:50 PM |   40 views

भोजपुरी संगोष्ठी का आयोजन 20 दिसम्बर को

गोरखपुर । भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया “भाई” के तत्वावधान में 20 दिसम्बर को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर ,आर्यनगर में एक दिवसीय भोजपुरी संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।
 
जिसकी अध्यक्षता प्रो पूनम टंडन कुलपति ,दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय करेंगी ।
 
मुख्य अतिथि मॉरीशस में भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन की अध्यक्ष डॉ वर्षारानी बिशेसर होंगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ,महापौर ,गोरखपुर उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम दो सत्र में होगा । 
 
भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पहला सत्र “भोजपुरी संस्कृति , परम्परा और समकाल विषयक गोष्ठी जिसके मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं नालंदा विश्वविद्यालय , हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो रवीन्द्र नाथ “परिचय दास”होंगे, साथ ही विशेष आमंत्रित वक्ता प्रो प्रभाकर सिंह , समन्वयक भोजपुरी अध्ययन केंद्र, बीएचयू,वाराणसी तथा वंदना श्रीवास्तव , नालंदा होंगी ।
 
इस सत्र का संचालन भाषा ट्रस्ट नई दिल्ली के प्रमुख केशव मोहन पांडेय करेंगे । दूसरे सत्र में गीत गवनई के अंतर्गत पूर्वांचल के विवाह संस्कार की संगीतमयी प्रस्तुति “भाई” के कलाकरों द्वारा की जाएगी । यह कार्यक्रम दोपहर 2.30 से सायं 6.बजे तक चलेगा ।
Facebook Comments