उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानो के हित में अनुदान पर बीज वितरण सीमा बढाई
देवरिया – रबी वर्ष 2025-26 में पचास प्रतिशत अनुदान पर कृषको में बीज वितरण की अंतिम तिथि 30/11/2025 निर्धारित थी | लेकिन अक्टूबर माह के अंत में हुई चक्रवाती वर्षा के कारण धान की कटाई में देरी होने तथा गन्ने की कटाई के पश्चात गेहूं की बुवाई करने वाले कृषको के दृष्टिगत कृषि मंत्री ने 50% अनुदान पर बीज वितरण करने की तिथि 10/12/25 तक बढ़ाया है |उक्त जानकारी जिला कृषिअधिकारी उदय शंकर ने दिया |
Facebook Comments
