विश्व एड्स दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन
सलेमपुर -आज राजकीय महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया मे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो हरीश कुमार रहे। उन्होंने कहा कि आज के युग में एड्स एक महामारी है । एड्स HIV नामक वायरस के कारण होता है । जिसे जानकारी के द्वारा रोका जा सकता है।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक कमला यादव ने कहा कि यह वायरस प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है। जिससे व्यक्ति अंतिम अवस्था या गंभीर बीमारी का लक्षण उनके अंदर विकसित हो जाता है। इसलिए यह बीमारी भी कैंसर की तरह खतरनाक है। केवल जानकारी व बचाव ही इसका उपाय है।
डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि एड्स के कारण आज दुनिया में जो मौतें हो रही हैं उसके लिए इलाज उपलब्ध नहीं है।
डॉ अभिषेक कुमार ने कहा कि एड्स बचाव का उपाय जानकारी ही है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण और छात्राएं उपस्थित रहे।
Facebook Comments
