Sunday 9th of November 2025 10:44:54 PM

Breaking News
  • दूसरे चरण का प्रचार ख़त्म ,11 नवम्बर को 122 सीटों पर दिग्गजों की अग्नि परीक्षा|
  • दम घोटती दिल्ली की हवा पर गुस्सा , इंडिया गेट पर प्रदर्शन ,आप – कांग्रेस नेता हिरासत में |
  • जापान में फिर आया खतरनाक भूकंप |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Nov 2025 7:55 PM |   17 views

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मण्डल के पिपराइच स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग के स्थान पर इलेक्ट्रिानिक इंटरलाकिंग लगाये जाने के प्ररिप्रेक्ष्य में 11 नवम्बर, 2025 को नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण/नियंत्रण तथा गाड़ियों का ठहराव निम्नवत रहेगा।

 
निरस्तीकरण-
  • गोरखपुर कैंट एवं नरकटियागंज से 11 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 55048/55047 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
 
मार्ग परिवर्तन-
  • अमृतसर से 10 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 
 
पुनर्निर्धारण/नियंत्रण-
  • मुजफ्फरपुर से 11 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। 
  • गोरखपुर से 11 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 75106 गोरखपुर-थावे सवारी गाड़ी मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 
 
इन गाड़ियों का ठहराव पिपराइच स्टेशन पर नहीं रहेगा-
– 11 नवम्बर, 2025 को नरकटियागंज से चलने वाली 55097 नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी, थावे से चलने वाली 75105 थावे-गोरखपुर सवारी गाड़ी, बढ़नी से चलने वाली 55040 बढ़नी-नरकटियागंज सवारी गाड़ी, नरकटियागंज से चलने वाली 55039 नरकटियागंज-बढ़नी सवारी गाड़ी, रक्सौल से चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, बरौनी से चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस तथा 10 नवम्बर, 2025 को आनन्द विहार से चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस तथा 09 नवम्बर, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव पिपराइच स्टेशन पर नहीं रहेगा।
Facebook Comments