Saturday 1st of November 2025 02:48:59 AM

Breaking News
  • राहुल गाँधी का प्रचार ,NDA की जीत की गारंटी ,योगी का तंज ,बोले -बिहार में सुशासनकी नीव मजबूत |
  • मेलबर्न में भारत की बल्लेबाजी फ्लाप ,ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर रहते ही आसान जीत दर्ज की |
  • कनाडा में भारतीय मूल के व्यक्ति को हत्या के जुर्म में 25 साल की कैद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 31 Oct 2025 6:50 PM |   42 views

जिलाधिकारी ने शहीद की पत्नी को पचास लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी

देवरिया-लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई गई।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समर्पण की अमिट मिसाल है। देश के एकीकरण में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
 
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर 18 दिसंबर 2024 को शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवान आशुतोष कुमार मिश्र (निवासी ग्राम मैलौटा, तहसील बरहज) की पत्नी को पचास लाख रुपये की अनुग्रह धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद की पत्नी से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), मुख्य राजस्व अधिकारी, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Facebook Comments