पडरौना में शुरू हुई स्ट्राबेरी की खेती
कुशीनगर – एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत आज विधायक पड़रौना मनीष जायसवाल द्वारा ग्राम मिश्रौली पोस्ट-दान्दोपुर विकास खण्ड. विशुनपुरा के कृषक अयान सिद्धिकी को 0.60 हेक्टेयर में स्ट्राबेरी की खेती हेतु उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये पौध का वितरण किया गया।
वितरण के समय जिला उद्यान अधिकारी, कृष्ण कुमार एवं मिशन प्रभारी विपिन उपाध्याय सहायक उद्यान निरीक्षक के साथ-साथ अन्य कृषक ओम प्रकाश दूबे, श्री इन्मत्याज हासमी, खुर्शीद आलम, इजहारूल भी उपस्थित थे।
प्रगतिशील कृषक अयान सिद्धिकी द्वारा बताया गया की आम की 110 वैराइटी जिसमें मिया जाकी, 3 टेस्ट, नुरजहाँ, ब्लू परपल, गुलाब खास, क्यू जे आई, बारी 11, बारी 13, सिन्धू सीडलेस, इत्यादि आम के वैराइटी एवं अमरूद के 5 वैराइटी, नीबू के 4 वैराइटी, अंजीर 3 वैराइटी, चीकू 3 वैराइटी, एवं वाटर एप्पल की 2 वैराइटी की बागवानी भी की जा रही है।
मौके पर विधायक , जिला उद्यान अधिकारी एवं कृषकगण द्वारा प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया व इस तरह की हाईवैल्यू औद्यानिक फसलों के क्षेत्र विस्तार हेतु उपस्थित कृषकों को जागरूक किया गया एवं जनपद के अन्य कृषक भाइयों को औद्यानिक फसलों को अपनाकर अधिक से अधिक आय प्राप्त करने के लिए भी आग्रह किया गया।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया की अयान सिद्धिकी पड़रौना विधानसभा में स्ट्राबेरी की खेती करने वाले पहले किसान बन गये है व इस खेती को देख कर अन्य कृषक भी लाभान्वित होंगे।
Facebook Comments

