Wednesday 29th of October 2025 05:30:45 AM

Breaking News
  • महागठबंधनने जारी किया “बिहार का तेजस्वी प्रण , हर परिवार के एक सदस्य को sarkari नौकरी का वादा |
  • आंध्रप्रदेश में मोंथा का लैंडफॉल ,90-100 किलोमीटर/घंटा से चल रही हवाएं |
  • दो वोटर कार्ड मामले में फंसे प्रशांत किशोर |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 28 Oct 2025 7:32 PM |   43 views

रॉकेट प्रक्षेपण स्थल पर रोबोट बना आकर्षण का केंद्र

कुशीनगर -जनपद के सेवरही विकासखंड क्षेत्र के ग्राम रकबा जंगली पट्टी में आयोजित चार दिवसीय रॉकेट्री एवं कैनसेट लॉन्च प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज विज्ञान और तकनीक का शानदार संगम देखने को मिला। जहां एक ओर आकाश में एक के बाद एक रॉकेट प्रक्षेपण ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित रोबोट डॉग ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
 
यह अनोखा आयोजन सांसद शशांक मणि त्रिपाठी की पहल पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की वैज्ञानिक टीम के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें देशभर से आए युवा वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
 

कार्यक्रम के दूसरे दिन युवा वैज्ञानिकों ने तकनीकी ज्ञान के माध्यम से रॉकेट्री एवं कैनसेट की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया। विभिन्न टीमों द्वारा छोटे-छोटे रॉकेटों का सफल प्रक्षेपण किया गया, जिन्हें देखकर उपस्थित ग्रामीणों, विद्यार्थियों और अतिथियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हर सफल लॉन्च के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रक्षेपण स्थल गूंज उठा।

 
इस बीच गोरखपुर स्थित केआईपीएम संस्थान से जुड़े युवा वैज्ञानिकों की टीम द्वारा तैयार किया गया रोबोट डॉग सभी के आकर्षण का केंद्र बन गया। रिमोट कंट्रोल से संचालित यह रोबोट विभिन्न प्रकार के करतब दिखाता रहा — कभी सलाम करता, कभी चलकर लोगों के पास आता, तो कभी डांस जैसी गतियां प्रदर्शित कर दर्शकों को रोमांचित करता। वैज्ञानिकों के इस नवाचार और प्रयोगशीलता को देख उपस्थित लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की।
 
टीम के सदस्य — शिवांश विक्रम सिंह, विवेक कुमार, दीक्षा, राशि गुप्ता, धीरज सिंह, वैभव कुमार मिश्रा, अंकित सिंह आदि के प्रयासों को आयोजन समिति तथा इसरो के वैज्ञानिकों ने भी सराहा और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
 
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण अंचल में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और बच्चों में नवाचार की भावना जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आने वाले दिनों में इस प्रकार की गतिविधियाँ ग्रामीण युवाओं को वैज्ञानिक सोच की दिशा में प्रेरित करेंगी।
Facebook Comments