बिना पंजीकरण वाले अस्पतालों को अंतिम नोटिस
कुशीनगर-मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं, संस्थागत प्रसव, आशा कार्यकत्रियों के भुगतान, गर्भवती माताओं की जांच, बच्चों के टीकाकरण, “मंत्रा” पर डाटा फीडिंग, मातृ एवं शिशु मृत्यु रिपोर्टिंग, तथा जन्म पंजीकरण आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में लगभग 225 अपंजीकृत अस्पतालों की जानकारी लेने उपरांत उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अंतिम मौका देते हुए नोटिस जारी कर प्रभावी कार्यवाही करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने आशा बहुओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि उनके कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और मूल्यांकन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जो निष्क्रिय आशाओं को भी अंतिम नोटिस देते हुए कार्यमुक्त करने का निर्देश सभी एमवाईसी को दिए।
बैठक में आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड बनाए जाने, संस्थागत प्रसव में सुधार, पीएचसी/सीएचसी पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता तथा चिकित्सीय भवनों को उपकरणों से लैस करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
सीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी एमओआईसी VHSND सत्रों का निरीक्षण निरंतर करें और जिन क्षेत्रों में बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं, वहां विशेष अभियान चलाकर पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान विभिन्न प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई जैसे आउट सोर्स कर्मियों की भर्ती हेतु पोर्टल के माध्यम से एजेंसी का चयन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसूताओं को निःशुल्क भोजन हेतु एजेंसी का चयन आदि विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन भी किया गया।
बैठक दौरान ई-संजीवनी ऑनलाइन वीडियो कंसल्टेंसी, ई-कवच, मंत्रा पोर्टल पर फीडिंग और आधार प्रमाणीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजिटल माध्यमों का अधिकतम उपयोग किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंद्र प्रकाश, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज आर के शाही, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, एडिशनल सीएमओ, डीसी मनरेगा राकेश, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, समस्त एमओआईसी तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Facebook Comments
