उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क गैस सिलेंडर मिलेंगे
देवरिया-जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना के तहत प्रथम चरण में अक्टूबर 2025 से दिसम्बर 2025 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जनपद देवरिया के वे ही लाभार्थी इस योजना के पात्र होंगे, जिनके बैंक खाते आधार से लिंक हैं तथा आधार प्रमाणित हैं। लाभार्थियों को सामान्य प्रक्रिया के अनुसार गैस बुकिंग कर सिलेंडर का मूल्य अदा करना होगा। इसके बाद सब्सिडी की धनराशि गैस कंपनी द्वारा सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी गैस एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्तर से लाभार्थियों को सूचित करें और अधिक से अधिक पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ दिलाएं।
जनपद के समस्त उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को अवगत कराया गया है कि वे अपने गैस एजेंसी से संपर्क कर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार निःशुल्क गैस सिलेंडर प्राप्त करें।
Facebook Comments