Monday 13th of October 2025 01:11:51 AM

Breaking News
  • बिहार में NDA का सीट बंटवारा फाइनल , JDU-BJP दोनों 101 सीटो पर लड़ेंगे चुनाव |
  • महिला पत्रकारों के बहिष्कार पर मुत्तकी का तकनीकी खराबी वाला बहाना |
  • AI से आवाज़ की नकल पर कुमार सानू का दिल्ली हाईकोर्ट की ओर रुख |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 10 Oct 2025 7:04 PM |   28 views

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क गैस सिलेंडर मिलेंगे

देवरिया-जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना के तहत प्रथम चरण में अक्टूबर 2025 से दिसम्बर 2025 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए जाएंगे।
 
उन्होंने बताया कि जनपद देवरिया के वे ही लाभार्थी इस योजना के पात्र होंगे, जिनके बैंक खाते आधार से लिंक हैं तथा आधार प्रमाणित हैं। लाभार्थियों को सामान्य प्रक्रिया के अनुसार गैस बुकिंग कर सिलेंडर का मूल्य अदा करना होगा। इसके बाद सब्सिडी की धनराशि गैस कंपनी द्वारा सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी।
 
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी गैस एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्तर से लाभार्थियों को सूचित करें और अधिक से अधिक पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ दिलाएं।
 
जनपद के समस्त उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को अवगत कराया गया है कि वे अपने गैस एजेंसी से संपर्क कर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार निःशुल्क गैस सिलेंडर प्राप्त करें।
Facebook Comments