बुद्ध पीजी कालेज में मनाया गया एन एस एस स्थापना दिवस
कुशीनगर -बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों द्वारा बुधवार को एन एस एस स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर महिला सशक्तीकरण विषयक पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रेरक प्रभावशाली महिला व्यक्तित्व विषयक पोस्टर निर्माण एवं प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में 25 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो अमृतांशु कुमार शुक्ल एवं वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ वीणा कुमारी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान की विजेता फरीन, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से अनुराधा एवं अंकित कुशवाहा तथा तृतीय स्थान पर अपूर्वा त्रिपाठी एवं ममता गुप्ता विजेता रहे।
मुख्य अतिथि डॉ वीणा कुमारी ने बताया कि महिलाएं समाज के प्रत्येक क्षेत्र में देश के विकास के लिए अपना सक्रिय योगदान दे रही हैं।
प्रो अमृतांशु कुमार शुक्ल ने बताया कि सशक्त महिलाओं से ही सशक्त समाज का निर्माण हो सकता है। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं चरित्र निर्माण पर बल देने को प्रेरित किया।
प्रतियोगिता का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र मिश्र ने एवं आभार ज्ञापन डॉ पारस नाथ ने किया।
डॉ निगम मौर्य ने बताया कि आज ही के दिन सन 1969 में महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष में तत्कालीन शिक्षा मंत्री डॉ वी के आर वी राव के द्वारा विद्यार्थियों के सामाजिक विकास के लिए सर्वप्रथम देश के 37 विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत की गई।
वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा पिछले सप्ताह 20 सितंबर को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित ‘मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ किया गया। उसी के क्रम में आज एनएसएस की स्थापना दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तीकरण विषयक पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र कुमार साहू, प्रफुल्ल चन्द्र गोंड, संजय एवं अन्य बहुत से स्वयंसेवक वासु, नित्या, अनम, आंचल, अभिषेक, गार्गी, नेहा आदि उपस्थित रहे।