Thursday 18th of September 2025 09:11:36 PM

Breaking News
  • ऑनलाइन गेमिंग के कड़े नियम 1 अक्टूबर से लागू ,अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान |
  • स्टूडेंट्स क्रेडिट योजना को लेकर अधीर रंजन ने साधा निशाना ,कहा -मुफ्त की रेवड़ी |
  • भारत को बड़ा झटका लगा नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से हुए बाहर|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 18 Sep 2025 7:21 PM |   90 views

पुस्तक “रेल सेवा के 39 वर्ष “ का विमोचन किया गया

गोरखपुर- रेलवे डेयरी कॉलोनी में प्रत्येक माह आयोजित होने वाले वरिष्ठ नागरिकों के प्रबुद्ध वर्ग चौपाल का आयोजन एक्सीलेंस एकेडमी के तत्वाधान एवं सुभाष दुबे के संयोजन में आज संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ भोजपुरी के वरिष्ठ गीतकार रामाराव द्वारा प्रस्तुत रचना “सुंदर तन पाके माया में भुलईल तरसल मनवा,पियासल परनवा ….. से हुआ ।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन के नवनिर्वाचित महासचिव साहित्यकार सुधाकर तिवारी का अंग वस्त्र एवं चन्दन वंदन कर सम्मानित किया गया । साथ ही साहित्यकार रविन्द्र मोहन तिवारी की पुस्तक “रेल सेवा के 39 वर्ष “ का विमोचन किया गया ।

गीतकार डॉ धर्मदेव सिंह द्वारा पितृ पक्ष की महत्ता पर आधारित गीत माई बाबू के सुरतिया दोबारा ना मिली…प्रस्तुत किया जिसे सभी ने खूब पसंद किया । कमला कांत श्रीवास्तव ने अपनी रचनाओं से सभी को भाव विभोर किया ।

भोजपुरी कवि सुभाष यादव द्वारा प्रस्तुत कविता “हमार भोजपुरी ह माथे के रोरी….”. रेल सेवा से सेवा निवृत लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने सुनाया “ छलकल गगरिया मोर निर्मोहिया ….सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

कीर्तन त्रिपाठी ने देवी गीत “तोहसे आस लागल महरानी….सुनाकर भक्ति गंगा में गोता लगवाया। आज के कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नागरिकों ने एक साथ मिलकर “ ज़िन्दगी प्यार का गीत है … पर झुम के ठुमका लगाया और यह एहसास कराया कि मस्ती के लिए उम्र कभी बाधक नहीं होता। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय एवं काशी नरेश चौबे ने किया ।

कार्यक्रम में रवींद्र मोहन तिवारी ,डॉ सुरेश श्रीवास्तव,पूर्व रेल अधिकारी विनोद पांडेय, , महेंद्र दुबे , पूर्व रजिस्टार अरुण श्रीवास्तव , अष्टभुजा पांडेय,परमात्मा सिंह,चंद्र मोहन त्रिपाठी , शंकर जी , कीर्तन त्रिपाठी, अमर नाथ उपाध्याय, हरीश चंद्र, मुरली धर , गिरजानन्द सिंह , ओम प्रकाश श्रीवास्तव, जनार्दन, सुनील बहल सहित सैकड़ो वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों को विनोद पांडेय पूर्व रेल अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Facebook Comments