Tuesday 28th of October 2025 08:35:06 AM

Breaking News
  • छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं|
  • दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 2 शुरू ,नई सुविधाओं के साथ यात्रियों के लिए तैयार |
  • अयोध्या फैसले को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज ,अदालत ने लगाया 6 लाख रु जुर्माना|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 27 Aug 2025 7:24 PM |   362 views

उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई सत्र के प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त

उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के प्रवेश सत्र जुलाई 2025 के लिए जागरूकता कार्यक्रम, प्रमाण.पत्र कार्यक्रम, डिप्लोमा कार्यक्रम एवं स्नातक,परास्नातक (पूर्व सत्र के नामांकित द्वितीय/तृतीय वर्ष के शिक्षार्थियों हेतु) में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2025 है। कुलपति प्रो0 सत्यकाम ने प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए बड़ी घोषणा की हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकती बाल विकास एवं पोशण में डिप्लोमा कार्यक्रम प्रदेश के किसी भी अध्ययन केन्द्र से मुफ्त में कर सकती है। विश्वविद्यालय प्रशासन की यह मंशा है कि प्रदेश की प्रत्येक महिला जो इंटरमीडिएट उत्तर है वह उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लें और अपने को समर्थ और सशक्त बनाए।

प्रवेश प्रभारी प्रो0 जे0 पी0 यादव ने बताया कि सत्र जुलाई 2025 स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रमों सहित जागरूकता एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रदेश के 12 क्षेत्रीय केन्द्र गोरखपुर, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, आगरा, मेरठ, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़ तथा नोएडा के अंतर्गत आने वाले 1300 अध्ययन केन्द्रों पर प्रवेश के इच्छुक शिक्षार्थी अपनी रूचि के कार्यक्रमों में अंतिम तिथि से पूर्व प्रवेश करा लें।

क्षेत्रीय समन्वयक डॉ0 प्रवीण कुमार ने बताया कि गोरखपुर क्षे़त्रीय केन्द्र के अतंर्गत छः जिले गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर में स्थित अध्ययन केन्द्रों पर शिक्षार्थी सम्पर्क करके या विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर आनलाईन प्रवेश ले सकते है। मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रदेश में स्थित अध्ययन केन्द्र स्थानान्तरण एवं विशेष स्थिति में परीक्षा केन्द्र परिवर्तन की भी सुविधा दी जाती है।

डॉ0 प्रवीण ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय से हर वर्ष सरकारी व निजी नौकरी पेशा, कृषक, मजदूर, रेहड़ी ठेला लगाने वाले गृहणी एवं समाज के अन्तिम पायदान पर स्थित व्यक्ति को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान कर रहा है। प्रवेशित शिक्षार्थियों को अध्ययन सामग्री डाक द्वारा भेजी जाती है। जिससे अपने जीविका चलाते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है और अपनी स्थिति में सुधार कर सकता है।

Facebook Comments