राष्ट्रीय ध्वज हमारे सामूहिक गौरव और एकता का प्रतिनिधित्व भी करती है-प्रो हरीश
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर देवरिया में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित पहलुओं को दर्शाया गया। उसके बाद रैली भी निकाली गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार ने कहा कि हर घर तिरंगा प्रत्येक भारतीय को तिरंगा घर लाने एवं हमारे देश की स्वतंत्रता के उत्सव में गर्व से इसे फहराने के लिए प्रयोत्साहित करता है भारतीय राष्ट्रीय ध्वज एक प्रतीक नहीं है बल्कि हमारे सामूहिक गौरव और एकता का प्रतिनिधित्व भी करती है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति की गहरी भावना को प्रज्जवलित करती है।
डॉ० जनार्दन झा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज हमारी राष्ट्र के प्रति महत्व एवं सोच को विकसित करने का प्रयास करती है।
डॉ० अभिषेक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाना है।
जिसमें राष्ट्रीय महत्व के चीजो को प्रत्येक भारतीयों को बताना है।
डॉ० कमला यादव ने कहा कि यह सभी कार्यक्रम देश की अपनी अस्मिता एवं पहचान के लिए आवश्यक है। हमें प्रत्येक स्थिति में राष्ट्र के प्रति अपने भूमिका का निर्वहन करना है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं छात्राएं उपस्थित रही।
Facebook Comments