Friday 10th of October 2025 11:50:52 PM

Breaking News
  • दिल्ली एन सी आर में ग्रीन पटाखों के निर्माण और बिक्री को मिलेगी इजाजत|
  • बिहार चुनाव में पशुपति पारस ने भरी हुंकार ,चिराग की पार्टी के खिलाफ हर सीट पर उतारेंगे उम्मीदवार |
  • प्रशांत किशोर से मिली ज्योति सिंह ,कहा -राजनीति नहीं ,महिलाओं की आवाज बनूगी|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 12 Aug 2025 7:32 PM |   155 views

राहवीर योजना में घायलों की करे मदद, बने गुड सेमेरिटन, पाएं पुरस्कार

कानपुर नगर-मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में मण्डल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई । उक्त बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, जोन कानपुर हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त, यातायात  रविन्द्र कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी,  राकेन्द्र कुमार सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), राहुल श्रीवास्तव, कानपुर संभाग के समस्त जनपदों के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 
बैठक में कहा गया कि 30 अगस्त से पहले समस्त मार्गों को मोटरेबल किया जाए और प्रवर्तन की कार्रवाई तेज की जाए। जिन मार्गों पर अधिक दुर्घटनाएं दर्ज हो रही हैं, वहां नागरिकों को फर्स्ट एड प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे आकस्मिक दुर्घटना होने की स्थिति में स्थानीय लोग फर्स्ट एड की राहत दे सकें और गोल्डन ऑवर में घायल को निकटवर्ती अस्पताल तक पहुंचाया जा सके। मण्डलायुक्त द्वारा बैठक में विचार-विमर्श के उपरान्त निम्नवत् निर्देश दिये गयेः- 
 
• समस्त जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत होने वाली सड़क सुरक्षा पर जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नियमित अन्तराल में कराये जाने के निर्देश दिये । साथ ही जनपद कानपुर नगर एवं जनपद इटावा में निर्धारित बैठकों के सापेक्ष 01 बैठक कम होने पर नियमित समस्त बैठके कराने के निर्देश दिये गये ।
 
• जनपद फर्रूखाबाद एवं कन्नौज में मृतकों की संख्या में वृद्धि एवं जनपद कन्नौज में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि पर आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर द्वारा निर्देश दिये गये कि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग दुर्घटनाओं का विवरण निकाल कर यह सुनिश्चित करें कि अधिकतर दुर्घटनाएं किस-किस वाहन एवं किन-किन स्थानों पर व किन कारणों से हो रही है ।
 
साथ ही जनपद फर्रूखाबाद के मुख्य चिकित्साधिकारी को भी उक्त दुर्घटनाओं से अवगत कराया जायें ताकि चिकित्सा विभाग द्वारा दुर्घटना स्थल पर तत्काल एम्बुलेंस पहुँचा कर शीघ्राताशीघ्र घायलों का इलाज किया जा सकें । इसके अतिरिक्त जनपद फर्रूखाबाद में पुलिस एंव परिवहन विभाग को इण्टरसेप्टर वाहन द्वारा ओवरस्पीडिंग के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के अन्य सभी मदों में सघन प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये ।
 
• ब्लैक स्पॉट के सम्बन्ध में आयुक्त द्वारा जनपद फर्रूखाबाद के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अल्पकालिक कार्यों में तत्काल रम्बल स्ट्रिप, साइनेज बोर्ड एवं अन्य उपाय किये जाये परन्तु ब्लैक स्पॉट वाले मार्गों के दीर्घकालिक उपाय हेतु अगर मार्ग टू-लेन है तो उसको फोर-लेन मार्ग बनाये जाने हेतु शासन को पत्र प्रेषित करें ।
 
साथ ही जनपद कानपुर नगर के गंगा बैराज मार्ग पर अटल घाट के पास डिवाइडर बनाने हेतु सिचाईं विभाग को पत्र प्रेषित करें । इसके अतिरिक्त संभाग के समस्त ब्लैक स्पॉट से सम्बन्धित विभागों को ब्लैक स्पॉटों पर शीघ्र ही सुधारात्मक कार्यवाही करते हुए आख्या मय फोटोग्राफ प्रेषित करने के निर्देश दिये गये ।
 
•   बैठक में उपस्थित बस/ट्रक एसोसिएशन पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि रावतपुर से कल्यानपुर एवं जरीब चौकी से झकरकट्टी बस स्टेशन तक मार्गों में बहुत गहरे गढ्ढे हैं, जिस पर एन.एच.ए.आई. एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मार्ग पर पानी की निकासी न होने के कारण वारिश में गढ्ढे हो गये है जिसके दीर्घकालिक उपाय हेतु मेट्रो के सम्बन्धित अधिकारियों को गुरूदेव चौराहे से कल्यानपुर तक मेट्रो के डिवाइडरों को काट कर पानी निकासी हेतु पत्र प्रेषित किया गया है । उक्त के संबंध में मण्डलायुक्त द्वारा आगामी बैठक में मेट्रों के अधिकारियों को बुलाये जाने के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए तत्काल उक्त मार्ग को ठीक करने के निर्देश दिये गये। 
 
• हिट एवं रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितों को दिये जाने वाले प्रतिकर के संबंध में मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाकर कानपुर संभाग के समस्त जनपदों में लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये । साथ ही पुलिस विभाग जनपदों में दर्ज एफ.आई.आर. का विवरण निकाल कर हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना के पीड़तों को दिये जाने वाले प्रतिकर के संबंध में सम्बन्धित अधिकारी को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें एवं जनपद स्तरीय परिवहन एवं पुलिस अधिकारियों के माध्यम से उसकी सूची सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी को प्रेषित की जाए। इसके अतिरिक्त जनपद औरैया में सार्वजनिक सेवायान से घटित दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के वारिसों एवं घायल व्यक्तियों को राहत प्रदान किये जाने वाली राशि के संबंध में अधिक प्रकरण लम्बित होने पर मण्डलायुक्त द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,  औरैया को उप जिलाधिकारी से तत्काल रिपोर्ट प्राप्त कर अपने जनपद के जिलाधिकारी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया । 
 
• संभाग के समस्त जनपदों के पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को सीट बेल्ट, हेलमेट, ओवरस्पीडिंग एवं नशे की हालत में वाहन चलाना रॉग साइड वाहन चलाना, मोबाइल फोन का प्रयोग करना इत्यादि के विरूद्ध और अधिक प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये तथा प्रत्येक सप्ताह में ड्रंकन ड्राइविंग के विरूद्ध एक विशेष अभियान चलाकर सघन प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । 
 
• विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति के सम्बन्ध में जनपद कानपुर नगर की भांति ही सम्भाग के अन्य समस्त जनपदों को गूगल शीट तैयार कर स्कूली वाहनों के चालकों एवं परिचालकों के चरित्र सत्यापन एवं ड्राइविंग लाइसेंस की सूचना तथा विद्यालयों में सम्पन्न होने वाली बैठकों की सूचना भरने के निर्देश दिये गये । साथ ही चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आगामी बैठक में आकस्मिक सेवा सम्बन्धी 102 एवं 108 एम्बुलेन्स के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
 
मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार ने राह वीर योजना प्रारंभ की है, जिसके अन्तर्गत घायल व्यक्ति की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को रु 25,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक कैलेंडर वर्ष में नेक आदमी के 10 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार होते हैं, जिनमें रु 1,00,000 की धनराशि दी जाएगी।
 
मण्डल आयुक्त ने कहा कि घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा कोई पूछताछ नहीं होगी और उन्हें गवाह बनने के लिए बाध्य भी नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति की मदद करना अत्यंत पुण्य का कार्य है, इससे किसी के जीवन की रक्षा होती है।
Facebook Comments