किसान उत्पादक संगठन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उप कृषि निदेशक अतेन्द्र सिंह तथा कृषि विज्ञान केंद्र, कुशीनगर के प्रभारी डॉ. शमशेर सिंह द्वारा की गई।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के कुल 65 एफपीओ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अतेन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक ने एफपीओ के सशक्तिकरण एवं उन्नयन में राज्य की विभिन्न कृषि योजनाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने एफपीओ को लाभकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता जताई।
डॉ. शमशेर सिंह ने एफपीओ और स्वयं सहायता समूहों (SHG) के बीच समन्वय स्थापित करने में कृषि विज्ञान केंद्र की भूमिका को रेखांकित किया, साथ ही जिले में सब्जी बीज उत्पादन के महत्व को भी समझाया।
डॉ. अरुण प्रताप सिंह ने बीज उत्पादन तकनीक, बीज भंडारण की विधियाँ एवं प्रदर्शन इकाइयों की स्थापना पर विस्तृत जानकारी दी।
गृह विज्ञान विषय विशेषज्ञ सुश्री ऋद्धि वर्मा ने बाजरा आधारित मूल्य वर्धित उत्पादों के निर्माण और एफपीओ को लाइसेंसिंग प्रक्रिया से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
मौसम विज्ञान विशेषज्ञ सुश्री श्रुति वर्मा सिंह ने बाजरा उत्पादन हेतु अनुकूल मौसम दशाओं एवं जिले में दक्षिण-पश्चिम मानसून की स्थिति पर जानकारी दी।
सुदीप पटेल, भूमि संरक्षण अधिकारी ने “तालाब योजना” की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना किसानों की जल समस्या के समाधान में कैसे सहायक है।
इस अवसर पर विशाल सिंह, कृपा चौधरी, मोतीलाल कुशवाहा, कौशलेंदु सिंह, सतीश सिंह, मनोज कुशवाहा एवं लालजी कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।
Facebook Comments