तहसील दिवस के दिन जींस-टीशर्ट पहन दफ्तर नहीं आ सकेंगे कर्मचारी

स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि रंग-बिरंगी वेशभूषा में कार्यालय में कर्मचारी उपस्थित न हों.। लेखपाल अमीन राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार , तहसीलदार सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सफेद शर्ट और ब्लेजर, नीला पैंट पहनना होगा और शर्ट पर परिषद का प्रतीक चिह्न लगाना होगा जिससे उनकी पहचान आसान हो। यह निर्णय परिषद की अलग पहचान बनाने के लिए लिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ‘ड्रेस कोड’ का पालन करने से आसानी से यह पता चल सकेगा कि वह राजस्व परिषद के कर्मचारी हैं। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
शर्ट व ब्लेजर पर लगाएं चिह्न-
साथ ही स्पष्ट किया है कि क्षेत्रों में जाने वाले कर्मचारी जैसे लेखपाल, अमीन व राजस्व निरीक्षक तथा नायब तहसीलदारों को शर्ट व ब्लेजर पर परिषद का प्रतीक चिह्न लगाना चाहिए, जिससे उनकी अलग पहचान बन सके।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि सभी कर्मचारियों के लिए एक ड्रेस कोड लागू किया है, जिसका पालन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि वे सभी शीर्ष पर रहें। इसका मतलब है कि कर्मचारियों को कार्यालय में एक विशिष्ट प्रकार की पोशाक पहननी होगी, जो पेशेवर और सम्मानजनक हो। ड्रेस कोड का उद्देश्य कर्मचारियों को एक समान और पेशेवर रूप देना है, जिससे कार्यालय का माहौल बेहतर हो सके। यह कर्मचारियों को अनुशासित और संगठित रहने में भी मदद करता है।
नए ड्रेस कोड की शुरुआत तहसील समाधान दिवस के अवसर पर तहसील कसया से शुरुआत हुई सभी कर्मचारी ड्रेस में उपस्थित रहे।
Facebook Comments