Wednesday 5th of November 2025 03:35:48 PM

Breaking News
  • बिहार चुनाव -पहले चरण का प्रचार थमा ,121 सीटों पर 6 नवम्बर को मतदान|
  • बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना-यात्री मालगाड़ी की भीषण टक्कर में 4 की मौत ,कई घायल |
  • बंगाल में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेशी ब्लॉगर गिरफ्तार,2018 में भारत आया था | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 1 Aug 2025 7:23 PM |   167 views

देवरिया की बहनों ने सैनिकों को भेजीं राखियाँ

देवरिया-रक्षाबंधन के पावन पर्व से पूर्व देवरिया की बहनों ने सरहद पर तैनात देश के वीर जवानों के लिए प्रेम और सम्मान का अनूठा संदेश भेजा है। शुक्रवार को स्वाद दरबार, गिन्नी प्लाज़ा, कैलाशपुरी में रोटरैक्ट क्लब देवरिया द्वारा आयोजित “रक्षक बंधन – A Rakhi of Gratitude to our Real Heroes” कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रतिभाग किया।
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने देवरिया की बेटियों द्वारा सैनिकों के लिए भेजी जा रही राखियों की सराहना करते हुए इसे देशभक्ति और सामाजिक संवेदनशीलता का सुंदर संगम बताया। उन्होंने कहा, “यह केवल एक धागा नहीं, बल्कि हर सैनिक के लिए बहन का प्रेम, सम्मान और अटूट विश्वास है। यह राखियाँ हमारे जवानों का मनोबल बढ़ाएँगी और उन्हें यह एहसास दिलाएँगी कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
 
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने भी वीर सैनिकों के लिए राखियाँ भेजीं, और इस मानवीय पहल में व्यक्तिगत सहभागिता दर्ज की। उनकी इस सहभागिता ने उपस्थित लोगों को गहरे रूप से प्रेरित किया।
 
इस अभियान के अंतर्गत जिले भर से राखियाँ एकत्रित की गई हैं, जिन्हें विशेष रूप से तैयार किए गए पैकेट्स में सहेजकर सीमाओं पर तैनात सैनिकों तक भेजा जाएगा।
 
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, समाजसेवियों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की और इस प्रेरणादायी पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
Facebook Comments