यात्रीगण कृपया ध्यान दें
गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल के मैलानी-नानपारा रेल खंड के भीराखेरी-पलिया कलां स्टेशनों के मध्य भारी वर्षा से जलजमाव के कारण 52261/52262 मैलानी-नानपारा-मैलानी एवं 52263/52264 नानपारा-मैलानी-नानपारा सवारी गाड़ी का निरस्तीकरण 31 अगस्त,2025 तक बढ़ा दिया गया है तथा 52259/52260 बिछिया-मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी 02, 03, 09, 10, 16, 17, 23, 24, 30, 31 अगस्त,2025 को 10 फेरों के लिये निरस्त किया गया है।
Facebook Comments