रिक्रूट महिला आरक्षियों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ

इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर के देख-रेख मे डॉ0 प्रशांत सिंह, डॉ0 पारुल उपाध्याय, डॉ0 प्रियंका सिंह तथा अन्य 02 चिकित्सकों द्वारा महिला रिक्रूट आरक्षियों को विभिन्न प्रकार के कीड़ों या सर्प काटने पर, या चोट लगने पर या कोई भी आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर, विभिन्न तरीकों से फर्स्ट ऐड कर चिकित्सीय सलाह लेने के बारे में बताया गया।
डॉक्टर की टीम द्वारा रिक्रूट महिला आरक्षियों का हेल्थ चेकअप किया गया तथा निशुल्क दवाइयां बांटी गई।
डॉ. द्वारा फर्स्ट एड के निम्न मूल सिद्धांतों-
1.सुरक्षा: सबसे पहले अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने।
2. मूल्यांकन: स्थिति का मूल्यांकन कर, आवश्यक सहायता प्रदान करने।
3. सहायता: आवश्यक सहायता प्रदान कर, चिकित्सकीय सहायता के लिए चित्सक से संपर्क करने।
के बारे में बताया गया तथा यह भी बताया कि फर्स्ट एड के बारे में जागरूकता और प्रशिक्षण प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि आप किसी भी आपातकालीन स्थिति में प्रभावी ढंग से सहायता प्रदान कर सकें।
ज्ञात है कि हाल ही में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण और स्वास्थ्य को प्रथम वरीयता देते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा वाहिनी में एक भव्य और मॉडर्न 30 शैय्या युक्त अस्पताल का लोकार्पण किया गया है तथा इसमें एक महिला चिकित्सक नियुक्त किया गया है।

Facebook Comments