अशोक गहलोत का सीएम भजनलाल शर्मा पर बयान, ‘मुन्नाभाई’ वाली टिप्पणी से मचा सियासी घमासान
सीकर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिस पर सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है। 28 जुलाई को सीकर में एक कार्यक्रम के दौरान गहलोत ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री यमुना का पानी लेकर आते हैं तो वह खुद उन्हें माला पहनाएंगे।
गहलोत ने कहा — “मुख्यमंत्री जी अगर यमुना का पानी नीम का थाना में ले आओगे, उस दिन मैं खुद आकर आपको माला पहनाऊंगा। आप लगे रहो, मुन्नाभाई एमबीबीएस की तरह।”
उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। खुद गहलोत ने भी यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।
सीएम से की बड़ी अपील
कार्यक्रम में गहलोत ने SSB के जवान शहीद दाताराम के मामले को उठाते हुए कहा कि उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए, जिससे उनके परिवार को सरकारी पैकेज का लाभ मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में संवेदनशीलता दिखाने और उचित निर्णय लेने की अपील की।
गहलोत के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है और ‘मुन्नाभाई’ टिप्पणी को लेकर सियासी बयानबाज़ी का दौर शुरू हो गया है।