Friday 7th of November 2025 07:50:33 PM

Breaking News
  • बीजेपी ने बड़ी संख्या में वोटरों को बिहार भेजा ,वोट चोरी पर Aap के 3 बड़े खुलासे |
  • प्रियंका गाँधी की CEC ज्ञानेश कुमार को सीधी चेतावनी-शांति से सेवानिवृत्त नहीं होंगे आप |
  • भारतीय हॉकी के 100साल पूरे :मंडाविया बोले -देश को ओलम्पिक में मिली पहचान|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 29 Jul 2025 8:50 PM |   257 views

वजीरगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़,एक गिरफ्तार

गोण्डा। जिले की वजीरगंज पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी के तहत अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुये एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सात निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचों और उन्हें बनाने के उपकरणो को बरामद किया है।

इस संबंध में वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि,थानाक्षेत्र में पुलिस को अवैध असलहे के कारोबार की सूचना मिल रही थी। जिसके क्रम में उन्होंने पुलिस टीमों को इसके खुलासे के लिये लगाया हुआ था।

सोमवार की रात्रि में जब थाने के एसआई रामधारी दिनकर व विक्रमादित्य की टीम रात्रि गश्त पर थी इसी दौरान तरबगंज-महाराजगंज रोड पर तरबगंज थानाक्षेत्र के विरजा पाण्डेय पुरवा निवासी आरोपी शीतला प्रसाद विश्वकर्मा संदिग्ध अवस्था में जाता मिला,जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315बोर का कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस द्वार सख्ती से पूछताछ करने पर अवैध असलहा बनाना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर की जहां से 2 कारतूस,12 बोर का 8खोखा, 32बोर का 2खोखा, 315बोर का 7 अर्धनिर्मित देशी तमंचा व 1अर्धनिर्मित छह फायरा तथा अवैध तमंचा बनाने का उपकरण की बरामद कर लिया।

इस संबंध में ऐएसपी राधेश्याम राय ने बताया कि,अवैध तमंचों के निर्माण व बिक्री की सूचनायें मिल रहीं थीं,जिसके खुलासे में लगी वजीरगंज पुलिस ने मंगलवार को यह बड़ी कामयाबी पाई है।आरोपी को न्यायालय भेजकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 
 
Facebook Comments