Wednesday 14th of January 2026 05:43:24 AM

Breaking News
  • मकर संक्रांति की शुभकामनाये |
  • 1o मिनट डिलीवरी पर सरकार की ना ,bilinkit,zomato को सख्त निर्देश ,अब सुरक्षा पहले |
  • सोनिया गाँधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलीं – मनरेगा पर चलाया बुलडोज़र |
  • अब मेक इन इंडिया के तहत बनेगे 114 राफेल |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 20 Jul 2025 8:17 PM |   147 views

आठ वर्षीय नन्हीं कशिश को मिला मां का घर

कानपुर -जनता दर्शन में सामने आए एक मार्मिक मामले ने नन्हीं कशिश की जिंदगी बदल दी। आठ साल की यह बच्ची, जिसने मां को खो दिया और पिता ने भी साथ छोड़ दिया, अब अपने सिर पर छत और कानूनी संरक्षण दोनों पा चुकी है। यह सब संभव हो सका जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की मानवीय पहल से।
 
बीते सप्ताह वृद्ध चन्द्रभान पाण्डेय अपनी नातिन कशिश के साथ जनता दर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की मृत्यु के बाद कशिश को वही पाल-पोस रहे हैं, क्योंकि बच्ची के पिता ने दूसरी शादी कर उसे अपनाने से इनकार कर दिया है।
 
चन्द्रभान पाण्डेय ने जानकारी दी कि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा उनकी दिवंगत बेटी को महावीर योजना में एक फ्लैट आवंटित हुआ था। बेटी के निधन के बाद वे उस फ्लैट का नाम बच्ची के नाम कराना चाह रहे थे, लेकिन कानूनी दिक्कतों के कारण प्रक्रिया अटकी हुई थी।
 
जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल निर्देश दिए और जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पूरी जानकारी बाल कल्याण समिति को दी। वहां से किशोर न्याय अधिनियम के तहत कशिश के नाना चन्द्रभान पाण्डेय को बालिका का विधिक संरक्षक घोषित किया गया और आवश्यक आदेश जारी किए गए।
 
अब कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नामांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो एक माह के भीतर पूरी हो जाएगी। इसके बाद कशिश को अपनी मां का घर अधिकारपूर्वक मिल जाएगा।
 
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि बालिका को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जोड़ा जाए, जिससे उसे 18 वर्ष तक रुपये 2500 प्रतिमाह की सहायता मिलती रहे। साथ ही उसका नाम समीप के विद्यालय में दर्ज कराने के आदेश भी दिए गए हैं।
 
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शासन की मंशा यही है कि कोई पात्र और जरूरतमंद बच्चा सहायता से वंचित न रहे। निराश्रित बालिकाओं के संरक्षण और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रशासन पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है।
Facebook Comments