26वीं वाहिनी पीएसी में 600 महिला आरक्षियों की ट्रेनिंग कल से
गोरखपुर-आज विभिन्न जनपदों से प्रशिक्षण प्राप्त करने आयी 600 महिला आरक्षियों का सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर “आनन्द कुमार IPS” व अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।इस स्वागत कार्यक्रम में शिविरपाल गणेश सिंह, RTC प्रभारी संजय राय, सूबेदार सैन्य सहायक नागेंद्र गुप्ता सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
ज्ञात है की पूरे प्रदेश में 60244 रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण 21 जुलाई 2025 से विभिन्न जनपदों के पीएसी वाहिनियों, पुलिस लाइंस में होना सुनिश्चित है। जिसमें से 26 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में कुल 05 जनपदों से निम्नलिखित संख्या में महिला आरक्षी आगमन कर रही हैं, जिनके प्रशिक्षण हेतु 20 ITI ( इनफैंट्री ट्रेनिंग इंस्ट्रॅक्टर), 10 PTI ( फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रॅक्टर) तथा 10 उप निरीक्षक/निरीक्षक अध्यापक लगाए गए हैं-
1. जनपद बस्ती – 139 रिक्रूट महिला आरक्षी
2. जनपद संकबीर नगर – 79 रिक्रूट महिला आरक्षी
3. जनपद सिद्धार्थनगर – 136 रिक्रूट महिला आरक्षी
4. जनपद गोंडा – 148 रिक्रूट महिला आरक्षी
5. जनपद बलरामपुर – 98 रिक्रूट महिला आरक्षी
09 माह की कठिन प्रशिक्षण के बाद प्रदेश को 60244 नये आरक्षी मिलेंगे जिससे प्रदेश की सुरक्षा व्यस्था को एक नई दिशा मिलेगी, वही पर्याप्त जनशक्ति होने से ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
Facebook Comments
